धनबाद:देह व्यापार का मामला,आपत्तिजनक जनक स्थिति में पकड़े गए दो युवक और दो युवतियां

धनबाद।शहर के सरायढेला थाना क्षेत्र के कुसुम विहार में शनिवार की रात बंगाल की दो लड़कियों के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े गए दो युवक।लड़कियां यहाँ देह व्यापार करने आई थी।इधर पुलिस जब दो युवकों को आज रविवार को जेल भेजने के लिए मेडिकल व कोरोना जांच कराने की तैयारी में जुटी तो दोनों के हाथ-पांव कांपने लगे। चेहरे से पसीना टपक रहा था।बताया गया कि हाउसिंग कॉलोनी निवासी अविनाश सिन्हा तथा चनचनी कॉलोनी के पास रहने वाले प्रमोद कुमार दोनों ही काफी नर्वस थे। दोनों के परिवार के लोग उन्हें छुड़ाने के लिए थाना के बाहर खड़े थे। सभी का चेहरा शर्म से झुका हुआ था। पुलिस से कुछ फरियाद करने से भी झिझक रहे थे। वहीं बंगाल की दोनों युवतियों को भी महिला पुलिस जेल भेजने की तैयारी में जुटी है। दोनों युवकों की फरियाद सुनकर एक पुलिसकर्मी ने तंज भी कसा कि कोरोना वायरस से पूरा देश एक-दूसरे से दूर भाग रहा है और आप कहां घर से निकल गए। पुलिसकर्मी की बात सुनकर दोनों युवक पानी-पानी थे। इसके बाद पुलिस कर्मी दोनों को जीप में बैठाकर मेडिकल जांच कराने के लिए पीएमसीएच ले गए। कोरोना जांच के बाद पुलिस दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेजेगी। वहीं बंगाल की दोनों युवतियों खिलाफ के पुलिस ने देह व्यापार का मामला दर्ज किया है तथा दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेजने की तैयारी में जुटी है।

फोटो -फाइल

error: Content is protected !!