डीजीपी ने सभी जिलों के एसपी को दिया निर्देश, महिला सुरक्षा को लेकर कार्यस्थलों पर विशेष सुरक्षा का इंतजाम करें…

 

राँची।झारखण्ड डीजीपी अनुराग गुप्ता ने महिला सुरक्षा को लेकर मंगलवार को समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने जिलों के एसपी को आदेश दिया कि महिलाओं के कार्यस्थलों पर सुरक्षा के विशेष इंतजाम करें। डीजीपी ने सभी मेडिकल कॉलेज, अस्पताल, नर्सिंग कॉलेज, कॉलेज छात्राओं और स्कूली बच्चियों की सुरक्षा पर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

डीजीपी ने पुलिस अधिकारियों से कहा कि मेडिकल कॉलेज, अस्पताल, नर्सिंग कॉलेज, कॉलेज की छात्राओं और स्कूल की बच्चियों के सुरक्षा के लिए उन सभी को पुलिस नियंत्रण कक्ष,महिला थाना प्रभारी और निकट थाना प्रभारी के मोबाईल नंबर उपलब्ध करायें। साथ ही सभी को डायल-112 के बारे में जागरूक करें।

महिलाओं में पुलिस के प्रति विश्वास पैदा करने के सभी संस्थानों में 24 X 7 सुरक्षा सेवा देने और महिलाएओं के कार्यस्थलों पर संध्या सात बजे से सुबह चार बजे तक विशेष सुरक्षा व्यवस्था करने का निर्देश दिया। संस्थानों के प्रबंधन से मिलकर कार्यस्थल पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने और विशेषकर पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था करने के लिए निर्देश दिया।

डीजीपी ने सभी एसपी से कहा कि थाना प्रभारियों के साथ बैठक कर अपने जिलों में लगने वाले छोटे-छोटे हाट-बाजारों में जाकर वहां सब्जी दुकानदार, बाजार कीअन्य महिलाओं से उनकी समस्याएओं के बारे में जानकारी लें।डीजीपी ने उनकी समस्याओं का समाधान करने, बाजार में अवैध उगाही करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया।इसके अलावा डीजीपी ने राज्य के सभी स्कूल बसों के चालकों सहित राज्य से बाहर आने-जाने वाली सभी यात्री बसों के चालकों का ब्रेथ एनालाईजर से चेक करने का निर्देश दिया, ताकि कोई भी अप्रिय घटना न हो सके।