सावन माह के पहले दिन बाबा बासुकीनाथ मंदिर में जलाभिषेक के लिए उमड़ा भक्तों का हुजूम
राँची/दुमका।पवित्र माह सावन का आज पहला दिन है।इसको लेकर प्रसिद्ध बाबा बासुकीनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ पड़ा। सुबह 4 बजे से ही भक्त भगवान भोले की अराधना में जुट गए हैं।मंदिर में सरकारी पूजा के बाद श्रद्धालु जलाभिषेक कर बाबा बासुकी की पूजा कर रहे हैं।सावन के पहले दिन जलाभिषेक के लिए भक्तों में इतना उत्साह था कि वे रात 2 बजे से ही मंदिर के बाहर लाइन में खड़ा होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे। मंदिर में प्रवेश की इजाजत मिलने के साथ ही हर हर महादेव और बोल बम के नारों से पूरा मंदिर परिसर गूंज उठा। लोग अपने भगवान शिव की पूजा अर्चना में लीन हो गए।
बाबा बासुकीनाथ मंदिर में संभावित भीड़ को देखते हुए प्रशासन की ओर से पूरी तैयारी की गई है।श्रद्धालुओं की मूलभूत सुविधाओं से लेकर भीड़ को नियंत्रित करने को लेकर खास इंतजाम किये गये है।वहीं, सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम है। दुमका एसडीएम महेश्वर महतो सुबह तीन बजे से ही बासुकीनाथ मंदिर में कैंप कर व्यवस्था की कमान संभाले हुए हैं।एसडीएम के साथ डीएसपी राम समद और अन्य अधिकारी भी मौजूद हैं।