Ranchi:युवती की हत्या कर जंगल में फेंके गए शव की नहीं हुई पहचान,पुलिस जांच में जुटी

–पुलिस को है आशंका,जंगल में जुटने वाले नशेड़ियों ने की होगी हत्या,आसपास की हो सकती है युवती,आशंका है कि सामुहिक दुष्कर्म के बाद बेरहमी से हत्या की गई..

राँची।राजधानी राँची के जगन्नाथपुर थाना की पुलिस को गुरुवार को बिरसा चौक के पास स्थित पेट्रोल पंप के पीछे स्थित जंगल में एक युवती की लाश मिली थी।युवती की हत्या करने के बाद शव की पहचान छिपाने के लिए उसके चेहरे पर एसिड फेंक दिया गया था।वहीं गले में साड़ी फंसाकर पेड़ बांध दिया था।एक पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि शव की स्थिति जिस प्रकार थी।उससे अनुमान लगाया जा सकता है कि बहुत ही क्रूरता से महिला की हत्या की गई है।अबतक युवती की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस को छानबीन में वहां से जो सबूत मिले है उसके आधार पर आशंका व्यक्त की जा रही है कि उसकी हत्या वहां जुटने वाले नशेड़ियों ने की होगी। क्योंकि जंगल में शराब की खाली बोतले काफी संख्या में मिली है। कुछ ताजा बोतले भी मिली है। युवती की हत्या से पहले उसके साथ दुष्कर्म भी किए जाने की आशंका है। क्योंकि उसका पूरा कपड़ा फटा हुआ था। वहीं उसकी हत्या उसी की साड़ी से गला दबा की गई थी। घटना स्थल पर मिले साक्ष्यों के आधार पर पुलिस यह भी आशंका व्यक्त कर रही है कि जंगल में आसपास की महिलाए शौच के लिए जाया करती है। हो सकता है युवती भी शौच करने गए होगी। उसी दौरान उसे नशेड़ियों ने देख लिया होगा। पहले उसके साथ दुष्कर्म किया गया होगा। युवती आरोपियों को पहचान गई होगी, इसलिए उन लोगो ने मिलकर उसकी हत्या कर दी होगी। शव मिलने के बाद उसे देखने के बाद पुलिस का मानना था कि उसकी हत्या दो दिन पूर्व की गई होगी। क्योंकि शव सड़ने लगा था।