गोड्डा:पेड़ पर लटका मिला नाबालिग प्रेमी जोड़े का शव,पुलिस जांच में जुटी है…

गोड्डा।झारखण्ड के गोड्डा जिले में मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के अमडीया बांध के पास पेड़ से लटके एक लड़की और लड़के के शव मिले हैं।शव मिलने की खबर जैसे ही लोगों को मिली पूरे गांव में सनसनी फैल गई।वहीं पेड़ से लटके शव की जानकारी मिलते ही एसडीपीओ जेपी एन चौधरी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों शवों को पेड़ से नीचे उतरवाया।एसडीपीओ ने बताया कि दोनों नाबालिग हैं और एक ही गांव के रहने वाले हैं, उनकी उम्र करीब 15 साल है। उन्होंने कहा कि पहली नजर में ये प्रेम प्रसंग का मामला लग रहा है।हालांकि उन्होंने कहा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट और आगे की जांच के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो पाएगा।

इधर लड़की के घरवालों और लड़के के परिजनों ने बताया कि दोनों परिवार आपस में रिश्तेदार हैं और आसपास ही रहते हैं। तीन साल पहले लड़के की बड़ी बहन और लड़की के बड़े भाई ने प्रेम विवाह किया था।उस समय भी दोनों परिवारों के बीच काफी विवाद हुआ था।पुलिस का कहना है कि वे पूरे मामले की हर बिंदू पर जांच कर रहे हैं। फिलहाल दोनों शवों को पेड़ से नीचे उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम के बाद दोनों शवों को उनके परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

error: Content is protected !!