लातेहार:बाजार गये युवक का शव जंगल में मिला, हत्या की आशंका…पुलिस जाँच में जुटी है…
लातेहार।झारखण्ड के लातेहार जिला के थानांतर्गत मंगरा पंचायत के अमडीहा चंद्रदाहा जंगल से सोमवार को पुलिस ने हड़पड़वा निवासी रवि कुमार राम (पिता सुभेष राम) का शव बरामद किया। जानकारी के रविवार की शाम रवि मंगरा पंचायत के अमडीह में लगे साप्ताहिक बाजार से घर के लिए निकला था, लेकिन वह घर नही पहुंचा। उसके घर नहीं पहुंचने पर परिजन खोजबीन करने लगे, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला।
सोमवार को चंद्रदाहा टोला के समीप महिलाओं ने शव देख कर मुखिया विपिन बिहारी सिंह को जानकारी दी।मुखिया की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए लातेहार सदर अस्पताल भेज दिया।मृतक के शरीर पर कई जगह रस्सी के निशान थे।ऐसे में युवक की हत्या की आशंका जतायी जा रही है।सब इंस्पेक्टर प्रेम कुमार निषाद व लिलेश्वर पासवान ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले का खुलासा हो पायेगा।