Ranchi:सिल्ली के युवक का शव नामकुम के लाली जंगल से बरामद,चार दिन से लापता था…

राँची।जिले सिल्ली थाना क्षेत्र अंतर्गत लोहराटोली,बंता हजाम निवासी बलराम लोहरा (46) का शव पुलिस ने नामकुम थाना क्षेत्र के महादेव टोली गांव के समीप जंगल जाने वाले रास्ते से बरामद किया है।गुरुवार की शाम स्थानीय लोगों ने शव होने की सूचना नामकुम पुलिस को दी। पुलिस ने मृतक की पहचान कराने की कोशिश कल की परंतु नहीं हो पाईं।पुलिस ने अज्ञात शव रिम्स के मोर्चरी में रखवा दिया था। शुक्रवार की सुबह मृतक के परिजन खोजते हुए नामकुम पहुंचे। जिसके बाद पहचान हो पाया।परिजनों के अनुसार बलराम की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी।चार दिन पहले घर से निकला था जिसके बाद घर नहीं लौटा। बताया पूर्व में भी कई बार घर में बताएं बगैर वह बाहर चला जाता था।पुलिस शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।मामले की छानबीन जारी है।

स्कूटी चोर को गिरफ्तार कर भेजा जेल

नामकुम पुलिस ने नामकुम बाजार से चोरी हुई स्कूटी के साथ लखन साव पिता मिठ्ठू साव नामकुम बाजार निवासी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।पुलिस के अनुसार 6 जून को रमेश राज ने उनकी स्कूटी चोरी होने की प्राथमिकी दर्ज कराई थी। अनुसंधान के क्रम में पुलिस ने बाजार स्थित किरण तंदूरी होटल से स्कूटी बरामद की।पूछताछ में लखन ने चोरी करने की बात स्वीकार की।लखन होटल में रहकर काम करता था।

error: Content is protected !!