Ranchi:हरमू नदी से एक व्यक्ति का शव बरामद,जांच में जुटी पुलिस,एक सप्ताह में नदी से दूसरा शव बरामद…
राँची।राजधानी राँची के हरमू नदी से व्यक्ति का शव बरामद हुआ है। यह मामला डोरंडा थाना क्षेत्र का है।शव चुटिया के द्वारिकापुरी
बकाइन टोली स्थित हरमू नदी में मिला है। गुरुवार की सुबह नदी से एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया है। खबर लिखे जाने तक मृतिक व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई है।मौके पर पुलिस पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया है।और आगे की जांच में जुटी हुई है।
गुरुवार की सुबह स्थानीय लोगों ने हरमू नदी में एक व्यक्ति के शव को पानी में देखा। जिसके बाद इसकी सूचना चुटिया थाना पुलिस को दी गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी हुई है।फिर डोरंडा थाना को सूचना दी गई।दरअसल,नदी के दूसरे किनारे पर शव था जिसका क्षेत्र डोरंडा थाना में पड़ता गया।पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है। व्यक्ति की हत्या हुई है या फिर किसी और वजह से उसकी मौत हुई इसकी जांच पुलिस कर रही है।
बता दें एक सप्ताह पहले यहाँ से कुछ ही दूरी पर एक अज्ञात युवती के शव मिला था।एक सप्ताह के अंदर दो शव नदी में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है।