ऑनलाइन डॉक्टर का नंबर लगाने के लिए कॉल किया, साइबर ठगों ने खाते निकाले 83 हजार…

राँची।ऑन लाइन डाक्टर का नंबर लगाने के दौरान साइबर अपराधियों ने मोरहाबादी कुसुम विहार के रहने वाले एक व्यक्ति के खाते से 83 हजार रुपए की निकासी कर ली। इस संबंध में बरियातू थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार वादी ने गूगल सर्च से नंबर निकाल डाक्टर को दिखाने के लिए अॉन लाइन डॉ पवन कुमार वर्णवाल का नंबर लगाया। उन्हें बताया गया कि पहले मरीज का नाम व डिटेल के साथ 10 रुपए का पेमेंट करे। जैसे ही वादी ने 10 रुपए का पेमेंट फोन पे पर किया वह फेल हो गया। फिर उनके खाते से यूपीआई द्वारा कुल 83983 रुपए निकल गया। इसके बाद वादी ने पुलिस को जानकारी दी और प्राथमिकी दर्ज कराई।

error: Content is protected !!