रिम्स के महिला चिकित्सक के खाते से साइबर अपराधियों ने निकाले 97 हजार, केस दर्ज

राँची।रिम्स के शिशु रोग विभाग की पीजी डॉक्टर डॉ अनन्या घोष से साइबर अपराधियों ने 97 हजार रुपए की ठगी कर ली है। इस संबंध में भुक्तभोगी ने बरियातू थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार नायका फैशन के उत्पाद समेत पांच डिवाइस देने के नाम पर साइवर अपराधियों ने उनके बचत बैंक खाता से पांच बार में 97 हजार रुपए की ठगी कर ली।

बताया गया कि साइवर अपराधियों ने डॉ अनन्या को पहले महंगे उत्पाद टीवी, रेफ्रिजरेटर, मोबाइल फोन वन प्लस फाईव जी नाइन प्रो देने का झांसा दिया। इसके बाद जीएसटी एवं कोड का प्रलोभन देकर ठगों ने उन्हें भ्रमित किया। इसके बाद पहली बार में 51 सौ रुपए की निकासी खाते से ऑनलाइन कर ली। चार बार दूसरे मोबाइल फोन से ऑनलाइन ठगी हुई। मामला दर्ज होने के बाद आरंभिक जांच में बरियातू थाना पुलिस को यह पता चला कि ठगों ने पीएनबी वर्द्धवान शाखा से रुपए का ऑनलाइन स्थानांतरण कराया। यह खाता खपारा के बीसी रोड के किसी अमित चौधरी के नाम पर चालू है।

error: Content is protected !!