Cyber Crime:कैबिनेट सचिव के नाम से Whatsapp की फेक आईडी बनाकर ठगी का हो रहा प्रयास,मामला दर्ज,पुलिस जांच में जुटी है

राँची।झारखण्ड की राजधानी राँची सहित राज्यभर में साइबर अपराध की घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं। आए दिन ठगी की खबरें सामने आती रहती हैं। मगर अब साइबर अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि वे प्रशासनिक पदाधिकारियों के साथ भी साइबर अपराध करने में नहीं झिझक रहे हैं। जानकारी के मुताबिक,साइबर अपराधियों द्वारा आईएएस वंदना दादेल की व्हाट्सएप में प्रोफाइल फोटो लगाकर ठगी करने का प्रयास कर रहा था। आईएएस वंदना दादेल वर्तमान में कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग के प्रधान सचिव है।इस मामले को लेकर आईएएस वंदना दादेल ने धुर्वा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।अज्ञात व्यक्ति आईएएस वंदना दादेल की जान पहचान वाले व्यक्ति से अमेजॉन पे यूज करने की सलाह दे रहा था और उससे पैसे भेजने की बात बोल रहा था। जिसके बाद पुलिस पूरे मामले में जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की धरपकड़ में जुटी हुई है।

error: Content is protected !!