बाबाधाम में शिव और पार्वती मंदिर से उतारे गए पंचशूल, छूने के लिए भक्तों की उमड़ी भीड़…

 

देवघर।झारखण्ड के बाबानगरी देवघर में महाशिवरात्रि को लेकर बाबा मंदिर में तैयारी जोरों पर है।इसी को देखते हुए सोमवार को मंदिर में लगे सभी पंचशूलों को उतारा गया और विधिवत पूजा के साथ शिवरात्रि के दिन सभी पंचशूलों को पुनः मंदिर के गुंबदों पर लगाया जाएगा।इसको लेकर सोमवार को बैजू परिवार के लोगों ने मंदिर के ऊपर लगे पंचशूलों को खोलने का काम किया।सरदार पंडा की मौजूदगी में पंचशूल को खोलकर जब नीचे लाया गया तो विधि-विधान के साथ उसे मंदिर के सुरक्षित स्थान पर रखा गया, जहां पर इसकी विधिवत पूजा की जाएगी। पंचशूल के नीचे उतरते ही मंदिर में जुटी भीड़ एक बार उसे छूने के लिए पंचशूल की तरफ टूट पड़ी। लोगों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए मंदिर में मौजूद प्रशासन को भीड़ पर नियंत्रण करने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी।

बता दें हर वर्ष शिवरात्रि से पहले देवघर के बैद्यनाथ धाम स्थित शिव मंदिर और माता पार्वती मंदिर के गुंबद में लगे पंचशूल को नीचे उतारा जाता है। विधिवत पूजा के बाद शिवरात्रि के दिन दोबारा मंदिर के गुंबद पर पंचशूल को लगाया जाता है। पौराणिक कथाओं के अनुसार यह माना जाता है कि दोनों मंदिर के पंचशूल को एक साथ रखने से पूरे देश और दुनिया में प्रेम का भाव बढ़ता है।

बाबा बैद्यनाथ एवं माता पार्वती के मंदिर से प्रेम के प्रतीक के तौर पर बंधे गंठबंधन को खोले जाने के साथ ही आम लोगों के लिए गंठबंधन चढ़ाने की परंपरा आज से बंद हो गयी। अब इस परंपरा की शुरुआत मंगलवार से होगी. पंचशूल की पूजा संपन्न होने के बाद सभी मंदिरों में पंचशूल स्थापित होने के बाद मंदिर महंत सरदार पंडा श्रीश्री गुलाब नंद ओझा पहला गठबंधन चढ़ाकर इस परंपरा की शुरुआत करेंगे।

ये लोग भी रहे मौजूद

इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी रवि कुमार, नजारत उपसमाहर्ता शैलेश कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल कुमार भारती, गोपनीय प्रभारी मुकेश कुमार, जिला खेल पदाधिकारी संतोष कुमार, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी, मंदिर प्रबंधक रमेश परिहस्त के अलावा संबंधित अधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, तीर्थ पुरोहित के साथ काफी संख्या में स्थानीय लोग और श्रद्धालु मौजूद रहे।

 

इधर शिवरात्रि को लेकर देवघर में विशेष तैयारी की जा रही है। शिवरात्रि के दिन निकलने वाली शिव बारात को लेकर जिला प्रशासन और राज्य सरकार खुद अपनी निगरानी बनाकर रखी है।

error: Content is protected !!