हजारीबाग:घर में घुसकर अपराधियों ने महिला को मारी गोली,स्थिति नाजुक,राँची रेफर..

हजारीबाग।झारखण्ड के हजारीबाग शहर के बड़ा अखाड़ा मोहल्ला में दो अपराधियों ने प्रदीप मालाकार के घर में घुसकर गोली चला दी। इससे प्राची प्रकाश (32 वर्ष) नामक महिला को गोली लग गयी।घायल प्राची प्रकाश को शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के बाद उसे राँची रेफर कर दिया गया है।घटना मंगलवार रात 8 बजे के करीब की बतायी जा रही है।बड़ा अखाड़ा बंगाली दुर्गा मंदिर के समीप मोहल्ला में प्रदीप मालाकार का घर है।वहीं पर गोली मारी गई है।पुलिस मौके पर पहुँचकर छानबीन में जुटी है।

error: Content is protected !!