राजधानी राँची में अपराधियों ने दो युवकों को मारी गोली,एक कि स्थिति गंभीर,जांच में जुटी है पुलिस…

 

राँची।राँची के ओरमांझी थाना क्षेत्र में बाइक सवार अपराधियों ने दो युवकों को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। यह घटना शुक्रवार की देर शाम जिले के ओरमांझी थाना क्षेत्र स्थित बिरसा मुंडा चिड़ियाघर के पास हुई है।जहां बाइक पर सवार होकर आए अज्ञात अपराधियों ने जमीन कारोबार से जुड़े दो युवकों को गोली मार दी।जिन लोगों को गोली मारी गई है उसमें आजाद अंसारी और जावेद अंसारी शामिल हैं।गोलीबारी में घायल हुए दोनों युवकों को स्थानीय लोगों के द्वारा नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है।

जानकारी के मुताबिक आजाद और जावेद राँची के एक बड़े जमीन कारोबारी के लिए काम करते है ओरमांझी में जमीन कारोबारी का एक बड़ा प्रोजेक्ट चल रहा है।आजाद और जावेद उसी प्रोजेक्ट से लौट रहे थे तभी बाइक सवार अपराधियों ने दोनों पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी।फायरिंग में आजाद के पैर में गोली लगी है वहीं जावेद के पेट में दो गोली लगी है। पुलिस को बिरसा मुंडा चिड़ियाघर के पास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज से घटना में शामिल अपराधियों के सुराग हासिल हुए हैं।जिसके आधार पर उनकी गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अपराधियों ने जमीन कारोबारी से रंगदारी मांगी थी।रंगदारी नहीं देने पर गोलीबारी की गई है। सूत्रों के मुताबिक अपराधी गोली जमीन कारोबारी को मारने पहुँचा था लेकिन अपराधियों ने अंधेरे में गोली दोनों युवक पर चला दिया है।पुलिस अपराधियों की घेराबंदी कर गिरफ्तारी में जुटी है।कई थाना की पुलिस लगी हुई है।

error: Content is protected !!