सोशल मीडिया में लड़की की अश्लील फोटो डालने वाला अपराधी 6 माह बाद भी पुलिस के गिरफ्त से बाहर, पीड़िता के परिजन परेशान
बेटी की अश्लील तश्वीर फेसबुक पर डालने वाले को पुलिस नही कर रही गिरफ्तार, माता पिता परेशान
राँची। राजधानी राँची के कांटाटोली इलाके की रहने वाली एक माँ पिछले कई महीनों से परेशान है। क्योंकि अपनी बेटी की फेसबुक पर अश्लील फोटो बना डालने के आरोपी को पुलिस पिछले छह माह से गिरफ्तार नहीं कर पा रही है। जिससे पूरा परिवार परेशान है। इस मामले में आरोपी की गिरफ्तारी लोअर बाजार की पुलिस को करनी है लेकिन छह माह बाद भी आरोपी गिरफ्तार नहीं हो सका है। आरोपी रोहित अली नाम से एक फेसबुक एकाउंट चला रहा था। जिसपर युवती की तस्वीर कट पेस्ट कर अश्लील बना वायरल कर दी थी। वायरल किए गए पोस्ट पर गंदी गंदी गालियां भी लिखी गई थी। जिससे पूरा परिवार परेशान है। इस संबंध में कांटा टोली की रहने वाली महिला ने अपनी बेटी की फोटो अश्लील बना वायरल करने के मामले में रोहित अली के फेसबुक आईडी के विरुद्ध 18 अप्रैल को लोअर बाजार थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। परिजनों का कहना है पुलिस को आरोपी की जानकारी भी दिया गया कि आरोपी कहाँ का है और कौन है। परिजनों का आरोप है पुलिस करवाई नहीं कर रही है। आरोपी का पता भी दिया गया। जबकि डीजीपी ने आदेश जारी किया है कि महिलाओं के विरुद्ध हो रहे अपराध को लेकर पुलिस तत्परता से काम करे। लेकिन 6 महीने में पुलिस इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है। एक ओर जहां पीड़िता का परिवार पुलिस के इस रवैये से परेशान है तो आम जनता में भी ऐसे मामले को लेकर रोष बढ़ता जा रहा है। कुछ दिनों पहले ही हजारीबाग में एक ऐसे ही घटना में युवती ने आत्महत्या कर ली थी।