#CRIME:जमशेदपुर में अधिवक्ता की बिरसानगर में धारदार हथियार से काटकर हत्या,घटना देर रात की है,पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
जमशेदपुर।जमशेदपुर में अपराधी बेलगाम हो गया है।हर दिन अपराधी घटना को अंजाम दे रहे हैं।लगता है अपराधियों में पुलिस और कानून का ख़ौफ़ नहीं के बराबर है।देर रात जमशेदपुर के कोर्ट में प्रैक्टिस करने वाले अधिवक्ता और झारखण्ड विकास मोर्चा के नेता रहे प्रकाश यादव की धारदार हथियार से अपराधियों ने गला रेत कर हत्या कर दी।घटना देर रात करीब 11.30 बजे की है। बताया जाता है कि वह बिरसानगर के जोन नंबर 1 बी के रहने वाले एडवोकेट प्रकाश यादव अपने घर में ही बैठे हुए थे।इसी बीच कुछ लड़के उनको बुलाने आए. परिजनों के मुताबिक प्रकाश यादव भी उन लड़कों को जानते थे. लड़के बात करते हुए उनको घर के पास स्थित हरि मन्दिर के पास ले गए जहाँ उन पर हमला बोल दिया. उनको घेर कर पहले पिटाई की और फिर उनको धारदार हथियार से वार किया और फिर उनका गला रेत कर भाग निकले।घटना की सूचना आसपास के लोगों ने घरवालों को दी जिसके बाद घरवालों ने बिरसानगर पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पूरे एरिया की घेराबंदी कर सर्च अभियान शुरू किया है।लेकिन कोई पकड़ में नहीं आया।इधर बताया जा रहा है कि मामला जमीन को लेकर उतपन्न विवाद बताया जा रहा है. पुलिस लोगो से बात कर रही है और भारी संख्या में पुलिस बल को वहां उतारा गया है. कई थाने की पुलिस और वरीय अधिकारी भी वहां पहुँच चुके है थे। मृतक का भाई भी जमशेदपुर कोर्ट में एडवोकेट है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. फिलहाल प्रकाश के परिवार वालों से आरोपियों के बारे में पूछताछ की जा रही है. साथ ही यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि प्रकाश का किन-किन लोगों के साथ विवाद चल रहा था.