#CRIME:झारखण्ड के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स परिसर से पुलिस वाले से 2 लाख रुपये लूटकर फरार हुए बाइक सवार अपराधी..

राँची।राजधानी राँची के बरियातू थाना क्षेत्र स्थित सबसे बड़े अस्पताल रिम्स परिसर में बाइक सवार अपराधियों ने एक एएसआइ से दो लाख रुपये छीन लिये और फरार हो गये।घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।

बताया जा रहा राँची जिला के सिल्ली थाना में पदस्थापित एएसआई सुरेश ठाकुर रिम्स में पोस्टमार्टम रिपोर्ट लेने आये थे।उन्होंने राँची आने पर कचहरी के पास स्टेट बैंक से पहले 2 लाख रुपिया निकाला फिर रिपोर्ट लेने रिम्स गए थे।रिपोर्ट लेकर वह लौट रहे थे इसी दौरान बाइक पर सवार दो अपराधी उसके हाथ से पैसों से भरा बैग छीनकर फरार हो गये।
बताया जा रहा है कि एएसआइ ने बेटी की शादी के लिए राँची के कचहरी चौक स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से 2 लाख की निकासी की थी।सम्भवना जताया जा रहा रुपया निकालते समय ही अपराधी ने देखा और उसके बाद पीछे लग गया। इसी दौरान मौका मिलते ही वारदात को अंजाम दिया गया।पुलिस बैंक का सीसीटीवी समेत अन्य जगहों का फुटेज देख रहे है।पुलिस अपराधियों तक पहुंचने की कोशिश में लगा है।वहीं बरियातू थाना में मामला दर्ज करते हुए जांच जारी है।

error: Content is protected !!