#Coronavirus Update:कोरोना के आए सबसे डरावने आंकड़े,24 घंटे में सामने आए 77 हजार से अधिक नए मामले और 1057 लोगों की मौत दर्ज की गई है।

नई दिल्ली:देश में कोरोना संक्रमण के आंकड़े दिन पर दिन बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में देश में कोरोना से 1057 लोगों की मौत दर्ज की गई है।वहीं 77,266 लोग संक्रमित पाए गए हैं।देश में 7,42,023 कोरोना वायरस के एक्टिव मामले हैं देश में अबतक कुल 61,529 लोगों की संक्रमण के कारण मौत हो चुकी है।कुल आँकड़ा 33,87,501 हो गई है।वहीं ठीक होने वाले 25,83,948 हैं।बता दें कि आज के ये आंकड़े कोरोना के अबतक के सबसे भयावह आंकड़े हैं. बीते कल संक्रमितों की संख्या 75 हजार से अधिक थी लेकिन आज संक्रमितों की संख्या 77 हजार को पार कर गई।अगर राज्यों की बात करें तो महाराष्ट्र में एक्टिव मामलों की संख्या 1,78,561 पहुंच चुकी है।

27 अगस्त तक टेस्ट किए गए सैंपल की कुल संख्या 3,94,77,848 है,जिसमें 9,01,338 सैंपल का टेस्ट कल किया गया।

error: Content is protected !!