CORONA UPDATE@JHARKHAND:आज 5081 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं,एक्टिव केस की संख्या 21098 हो गया

राँची।झारखण्ड में शनिवार को कोरोना विस्फोट हुआ है।एक दिन में पाँच हजार से ज्यादा संक्रमितों की पुष्टि हुई यह।शनिवार को रात 9 बजे आये आंकड़े के अनुसार झारखण्ड में 5081 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसमें सबसे अधिक राँची में 1731 संक्रमित मिले हैं।वहीं, पूर्वी सिंहभूम में1043संक्रमित मिले हैं। इस दौरान 3 लोगों की मौत हुई है। राज्य में एक्टिव केस की संख्या 21098 पहुंच गयी है।वहीं, कोरोना से अब तक 5164 लोगों की मौत हो चुकी है।
देंखे ये आंकड़ा:

error: Content is protected !!