CORONA UPDATE@BHARAT:भारत में कोरोना पॉजिटिव की संख्या-112359,मौत हुई है-3435,देंखे अपडेट-

21 मई 2020 दिन बृहस्पतिवार
कोरोना वायरस को रोकने के लिए-
लॉकडाउन भारत 1-0:21 दिन
लॉकडाउन भारत 2-0:19 दिन
लॉकडाउन भारत 3-0: 14 दिन
लॉकडाउन भारत 4-0:चौथा दिन

Spike of 5,609 COVID19 cases & 132 deaths in the last 24 hours. Total number of cases in the country now at 112359, including 63624 active cases & 3435 deaths: Ministry of Health and Family Welfare

पिछले 24 घंटों में 5,609 COVID19 मामले सामने आए हैं और 132 मौतें हुई हैं। देश में कुल मामलों की संख्या अब 1,12,359 हो गई है, जिसमें 63,624 सक्रिय मामले और 3,435 मौतें शामिल हैं: स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय

JHARKHAND
◆झारखण्ड में बुधवार को कोरोना बिस्फोट हुआ,42कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।राज्य में बढ़कर 290हुई।

राँची।झारखण्ड में बुधवार को फिर एक नए जिले में कोरोना ने दस्तक दी।20 मई को 42कोरोना पॉजिटीव मिला है।जिसमें गुमला-1,हजारीबाग-1,सरायकेला-1,जमशेदपुर 9,कोडरमा 5,चतरा 1,धनबाद 1 ,गिरीडीह 5 और गढ़वा 18 है।42पॉजिटीव मिलने से राज्य में 290 हो गई है।पिछले कुछ दिनों से हर दिन झारखण्ड में कोरोन पॉजिटिव की पुष्टि हो रही है।जिसमे पिछले 15 दिनों में (5मई से 20 मई)में झारखण्ड में 175 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।
झारखण्ड में नए नए जिले के साथ नए नए जगहों पर कोरोना पॉजिटिव मिलने से चिंता बढ़ गई है।आज लॉक डाउन चौथे चरण का चौथा दिन है।भारत सरकार ने फैसला लिया कि लॉकडाउन 31 मई तक जारी रहेगा।
भारत मे मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी के चलते सरकार ने लॉक डाउन आगे बढ़ाने का फैसला लिया है।
झारखण्ड में जैसी स्थिति है हर दिन नए नए जगहों पर कोरोना वायरस का मरीज मिल रहे हैं।

झारखण्ड में चिंता का बिषय है कि हर दिन मरीज की संख्या बढ़ता जा रहा है।जैसे जैसे प्रवासी आ रहे हैं मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है।

अब तक इन जिलों में कोरोना पॉजिटीव मरीज पाए गए हैं।राँची-105,बोकारो-10,हजारीबाग-33,सिमडेगा-3

धनबाद-7,कोडरमा-14,गिरिडीह-15,देवघर-5गढ़वा-47

पलामू-15,जामताड़ा-2,गोड्डा-1,दुमका-2,जमशेदपुर-15

रामगढ़-3,लोहरदगा-2,लातेहार-4,गुमला-3,चाईबासा-1और सरायकेला-2,चतरा 1 हैं।

झारखण्ड में तीन मौत हुई।जिसमें राँची हिंदपिड़ी से 2 और बोकारो से 1 की मौत अभी तक हो चुकी है। झारखण्ड में कोरोना पॉजिटिव मरीज की संख्या 290हो गई है।
www.jharkhand-news.com

@jhnewsrnc/facebook
◆वहीं एक मामला बरियातू का है लेकिन मरीज का रिपोर्ट गुड़गांव मेदांता से आई थी,जहां उनकी मौत हो गई।इस केस को मिलाकर झारखण्ड में 291हो जाता है।और मुम्बई से आये व्यक्ति का जोड़ दें तो आंकड़ों में 292हो जाता है।
@jhnewsrnc/twitter
राँची में पहले हिंदपिड़ी में कोरोना पॉजिटिव पाएं गए जहां 69 है अन्य जगहों पर मरीज मिलने से हड़कम्प मच गया है।हिंदपिड़ी के अलावे राँची में इन क्षेत्रों में कोरोना जा पहुंचा है।बेड़ो 5,इटकी 4,चुटिया थान क्षेत्र के रामनगर 1,अनन्तपुर 1,लेकरोड 2,गुरुनानक स्कूल के केम्प से 1,कांटाटोली नेताजी नगर से 2,लोवाडीह से 1,इमली चौकहरमू से 1,पिस्का मोड़ बांस टोली से 1,आईटीआई बस स्टैंड इटकी रोड 1,बुंडू के ताऊ से 1,डोरंडा 1,कडरू 1,राँची रेलवे स्टेशन के पास 1 और कांके के अरसन्डे 1 बरियातू/रिम्स 3,पुंदाग 1,औऱ अरगोड़ा 1 और मांडर 1और अनगड़ा 4 और नामकुम के खरसीदाग-1 है।

सबसे बड़ी राहत की बात है कि झारखण्ड में एक तरफ कोरोना वायरस का मरीज मिल रहा है तो दूसरी तरफ मरीज धीरे धीरे ठीक हो रहे हैं।129 कोरोना मरीज अबतक ठीक हुआ है।जिसमे राँची से 91,बोकारो से 9 हजारीबाग से 3 धनबाद से 2 सिमडेगा से 2 देवघर से 4 कोडरमा से 1 गिरीडीह से 1,पलामू से 8,गढ़वा से 3,दुमका 2,जामताड़ा-2,गोड्डा 1ठीक हुए हैं।

झारखण्ड में 294 मामले में अकेले राँची से 105 मामले हैं।दूसरा गढ़वा है जहां 47 मामले हैं।वहीं हजारीबाग 33 हैं।कोरोना वायरस को रोकना है तो अगर आगे लॉकडाउन बढ़ता है तो पालन करें।क्योंकि आपकी एक गलती पूरे घर,मुहल्ले,शहर में तबाही मचा सकता है इसलिए घर में रहे सुरक्षित रहें।

अभी कई दिनों से झारखण्ड के भाई बन्धु दूसरे राज्य से आ रहे हैं।सभी का स्वागत करें और सामाजिक दूरी बनाके रखें ।हम सबकी एक गलती भारी पड़ सकती है।इसलिए सामाजिक दूरी जरूरी है।अभी तक 290 केस में लगभग 163कोरोना पॉजिटीव प्रवासी का ही निकला है।इसलिए सावधानी बरतें।