#CORONA UPDATE@9AM:भारत में कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा 440215,पिछले 24घंटों में COVID19 के 14,933 मामले सामने आए हैं और 312 मौतें हुई हैं..

23 जून 2020 दिन मंगलवार
कोरोना वायरस को रोकने के लिए-
लॉकडाउन भारत 1-0:21 दिन
लॉकडाउन भारत 2-0:19 दिन
लॉकडाउन भारत 3-0: 14 दिन
लॉकडाउन भारत 4-0:14 दिन
लॉकडाउन भारत 5-0:23वाँ दिन

रथयात्रा:
भगवान श्री जगन्नाथ जी की रथ यात्रा के शुभ अवसर पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।🙏
JaiJagannath RathYatra

312 deaths and spike of 14933 new COVID19 positive cases reported in India in last 24 hrs.Positive cases in India stand at 440215 including 178014 active cases, 248190 cured/discharged/migrated & 14011 deaths: Ministry of Health

भारत में पिछले 24घंटों में #COVID19 के 14,933 मामले सामने आए हैं और 312 मौतें हुई हैं। देश में अब कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 4,40,215 हैं जिसमें 1,78,014 सक्रिय मामले, 2,48,190 ठीक/ डिस्चार्ज/विस्थापित मामले और 14,011 मौतें शामिल हैं: स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय

राँची।झारखण्ड में कोरोना का बढ़त जारी है।सोमवार 22 जून को 42 कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है।जिसमें चतरा 2,हजारीबाग 3,राँची 3,देवघर 11,गिरिडिह 7,सिमडेगा 7,धनबाद 1,पलामू 1,जमशेदपुर 6,कोडरमा 1 है, कुल 42 है इन नये मरीजो के साथ राज्य का आंकड़ा 2140 हो गया है।राँची से मिले 3 कोरोना पॉजिटिव एक कर्बला चौक की महिला है।

कोरोना पॉजिटिव मामले में आंकड़े अनुसार जमशेदपुर 331 के साथ पहले स्थान और सिमडेगा 324आंकड़े के साथ दूसरे स्थान पर है।

पिछले 15 दिनों में 1193 कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है।झारखण्ड में कोरोन पॉजिटिव की पुष्टि हो रही है।जिसमे पिछले 47दिनों में (5मई से 22जून)में झारखण्ड में 2018कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।
झारखण्ड में नए नए जिले के साथ नए नए जगहों पर कोरोना पॉजिटिव मिलने से चिंता बढ़ गई है।वहीं बाजार में लोगों की भीड़ बढ़ती जा रही है।अब राज्य के हर जिले में कोरोना पॉजिटिव पहुँच गया।आज लॉकडाउन 5 का 23वाँ दिन है।

अब तक इन जिलों में कोरोना पॉजिटीव मरीज पाए गए हैं।राँची- 200,बोकारो-36
हजारीबाग-171,सिमडेगा-324
धनबाद-120,कोडरमा-159
गिरिडीह-70,देवघर 33,,गढ़वा-97,पलामू-46,जामताड़ा-28,गोड्डा-9
दुमका-4
जमशेदपुर-331,रामगढ़-117
लोहरदगा-49,लातेहार-54
गुमला-101,चाईबासा 51,
सरायकेला-35,चतरा 43,पाकुड़-29 खूँटी 23,साहिबगंज से 4 हैं।

झारखण्ड में 13 मौत हुई।जिसमें राँची हिंदपिड़ी से 2 ,कोकर 1,पिठोरिया 1,बोकारो से 1,कोडरमा से 1,गिरीडीह 1,बेरमो 1, सिमडेगा 1 हजारीबाग 1की मौत,1सड़क दुर्घटना में जिसकी पॉजिटीव रिपोर्ट आई,लोहरदगा में एक ने फांसी लगा कर आत्महत्या ,अभी तक हो चुकी है।एक संदिग्ध की मौत कोडरमा में हुई है।झारखण्ड में कोरोना पॉजिटिव मरीज की संख्या 2140 हो गई है।

www.jharkhand-news.com
@jhnewsrnc/facebook

◆वहीं एक मामला बरियातू का है लेकिन मरीज का रिपोर्ट गुड़गांव मेदांता से आई थी,जहां उनकी मौत हो गई।इस केस को मिलाकर झारखण्ड में 2141हो जाता है।और मुम्बई से आये व्यक्ति का जोड़ दें तो आंकड़ों में 2142हो जाता है।
@jhnewsrnc/twitter

राँची में पहले हिंदपिड़ी में कोरोना पॉजिटिव पाएं गए जहां 74है।हिंदपिड़ी के अलावे राँची में इन क्षेत्रों में कोरोना जा पहुंचा है।बेड़ो 5,इटकी 4,चुटिया थान क्षेत्र के रामनगर 1,अनन्तपुर 1,लेकरोड 2,गुरुनानक स्कूल के केम्प से 1,कांटाटोली नेताजी नगर से 3,लोवाडीह से 1,इमली चौकहरमू से 1,पिस्का मोड़ बांस टोली से 1,आईटीआई बस स्टैंड इटकी रोड 1,बुंडू के ताऊ से 1बुंडू 1,डोरंडा 1,कडरू 1,राँची रेलवे स्टेशन के पास 1,कांके के अरसन्डे1,कांके के चांदनी चौक 1, बरियातू/रिम्स 48,पुंदाग 1,अरगोड़ा 1,मांडर 7,अनगड़ा 6,नामकुम के खरसीदाग-1सरना कोचा सामलौंग,चान्हो 3,हरमू गंगानगर -1,सिल्ली-10 ,नामकुम केतारी बागान 2,धुर्वा सेक्टर 3 से 1,1और पंडरा 1कमड़े 1 और कोकर 1,कांके रोड1,बजरा 1,3 राँची,टाटीसिलवे 1,चर्च रोड 1,थपडपखना 1,मोरहाबादी अंतु चौक 1,धुर्वा सेक्टर 2 से 1,लटमा रोड से 1,हुलहुन्दू से 1,कर्बला चौक है।

सबसे बड़ी राहत की बात है कि झारखण्ड में एक तरफ कोरोना वायरस का मरीज मिल रहा है तो दूसरी तरफ मरीज धीरे धीरे ठीक हो रहे हैं।1469कोरोना मरीज अबतक ठीक हुआ है।

झारखण्ड में 2140 मामले में अकेले जमशेदपुर से 331 मामले हैं।पहले स्थान सिमडेगा है जहां 324 तीसरा राँची है 200 ,हजारीबाग जहां 170 और चौथा धनबाद-120मामले हैं।

झारखण्ड में अनलॉक में बहुत छूट दी गई है।भीड़ से बचे अपने आप सतर्क रहें और इस महामारी से बचें।सामाजिक दूरी बनाके रखें ।हम सबकी एक गलती भारी पड़ सकती है।इसलिए सामाजिक दूरी जरूरी है।अभी तक 2140केस में लगभग 1682 कोरोना पॉजिटीव प्रवासी का ही निकला है।इसलिए सावधानी बरतें।