CORONA UPDATE:राँची के सात नए इलाकों में कोरोना की दस्तक,भारत में आंकड़ा 27 हजार पार..
27 अप्रैल 2020 दिन सोमवार–
लॉकडाउन भारत 2-0: 13वाँ दिन–
सावधान!
भारत में Coronavirus पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 27,892 हो गई है (इसमें 20835 सक्रिय मामले, 6185 ठीक / डिस्चार्ज / माइग्रेट और 872 मौतें शामिल हैं)
पिछले 24 घंटों में कोविड के 1,396 नए मामले और 48 मौतें हुई हैं: स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय
राँची।रविवार को झारखण्ड में एक साथ कोरोना पॉजिटिव का 16 नए मामले आने से हड़कम मच गया है।जिसमे राँची के हिंदपिड़ी से 5,लेकरोड से 1,गुरुनानक स्कूल के केम्प से 1,कांटाटोली नेताजी नगर से 1,लोवाडीह से 1 चुटिया थाना क्षेत्र के रामनगर से 1,अनन्तपुर से 1,इमली चौकहरमू से 1,पिस्का मोड़ बांस टोली से 1,गढ़वा से 2 और देर रात जामताड़ा से 1 मरीज की पुष्टि हुई है।
राँची में रविवार को 13 मामले में 7 कोरोना पॉजिटिव ऐसे हैं जो स्वास्थ्य विभाग और प्रसाशनिक कार्य से जुड़े है।जिसमे चार नर्स शामिल है।
अबतक इन जिलों में कोरोना पॉजिटीव मरीज पाए गए हैं।
राँची-55,बोकारो,10,हजारीबाग-3
सिमडेगा-2,धनबाद-2,कोडरमा-1,गिरिडीह-1
देवघर-2,गढ़वा-3,लेस्लीगंज-3,जामताड़ा-1
झारखण्ड में तीन मौत हुई।जिसमें राँची हिंदपिड़ी से 2 और बोकारो से 1 की मौत अभी तक हो चुकी है।
झारखण्ड में कोरोना पॉजिटिव मरीज की संख्या 83 हो गई है।
◆वहीं एक मामला बरियातू का है लेकिन मरीज का रिपोर्ट गुड़गांव मेदांता से आई थी,जहां उनकी मौत हो गई।इस केस को मिलाकर झारखण्ड में 84 हो जाता है।
झारखण्ड में एक साथ 7 नए जगहों पर संक्रमण फैलने से चिंता का बिषय है।राँची में पहले हिंदपिड़ी में कोरोना पॉजिटिव पाएं गए जहां 47 है,रविवार को जिस तरह अन्य जगहों पर मरीज मिलने से हड़कम्प मच गया है।वहीं झारखण्ड में जामताड़ा में एक कोरोना मरीज की पुष्टि हुई है।
राहत:झारखण्ड में राहत की बात ये है कि 13 कोरोना मरीज अबतक ठीक हुआ है।जिसमे धनबाद जिला कोरोना मुक्त हो गया है वहां अभी कोई केस नहीं है।
राँची में कोरोना मरीज की संख्या लागतार बढ़ने से प्रशासन सख्त है।अब तो नए नए इलाको में कोरोना ने दस्तक दे दी है।जिससे प्रशासन के लिये चुनोती बन गया है।लॉक डाउन को पालन कराने के लिए पुलिस अपनी ओर से हर सम्भव प्रयास कर रही है।लोगों को समझाने से ज्यादा अब कड़ाई से पालन कराने में जुटे है।लेकिन लोगों में बाहर निकलने की भी बेचैनी बढ़ रही है।जिससे चिंता का विषय है।सड़क पर बेवजह घूमने वालों पर पुलिस सख्ती दिखा रहे है।राँची झारखण्ड में हॉटस्पॉट के साथ रेड जॉन भी घोषित है फिर भी लोग इस कदर बाहर निकलने के उतावले है।लोगों से अपील है सरकार के अगले आदेशो को पालन करें,घर मे रहें महामारी को घर तक ना पहुंचने दें।कोरोना वायरस को रोकना है तो लॉकडाउन का पालन करें।क्योंकि आपकी एक गलती पूरे घर,मुहल्ले,शहर में तबाही मचा सकता है इसलिए घर में रहे सुरक्षित रहें।