CORONA UPDATE: झारखण्ड में 23 जुलाई को मिले 489 नए कोरोना पॉजिटिव, राज्य में संक्रमितों का आंकड़ा हुआ 7250

राँची में 10 दिन में 59,71,41,60,61,32,71,106,125,198=824 पॉजिटिव केस मिले हैं।

राज्य में पिछले 5 दिनों में 1851 कोरोना पॉजिटिव के नए मामले आएं हैं।

राँची। झारखण्ड में कोरोना अब सुनने को तैयार नहीं है।लोग थोड़ी सी भी लापरवाही बरत रहे हैं वहां कोरोना आ धमक रहा है।वहीं स्वास्थ्य विभाग की ओर से भी लापरवाही बरती जा रही है।कोरोना कब किसको कोरोना पकड़ ले अब कुछ कहा नहीं जा सकता है।इससे एक ही उपाय बचा है सावधानी बरतें।किस तरह कोरोना ने रफ्तार पकड़ी है देखिये रिपोर्ट पिछले 17 दिनों में 07 जुलाई को 179 ,08 जुलाई बुधवार को 136, 09 जुलाई को 170 और 10 जुलाई को 156,11 जुलाई को 162 और 12 जुलाई को 94,13 जुलाई को 204 और 14 जुलाई को 268 और 15 जुलाई को 330,16 जुलाई को 229,17 जुलाई को305,18 जुलाई को 289,19 जुलाई को 200 और 20 जुलाई को 222 और 21 जुलाई को रिकार्ड 422 और 22 जुलाई को 518 ,23 जुलाई को 489 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।
जिसमें राँची से 198, बोकारो से 10, चतरा से 6, देवघर से 1, धनबाद से 33, पूर्वी सिंहभूम से 86, गिरीडीह से 6, गोड्डा से 2, गुमला से 4, हजारीबाग से 12, जामताड़ा से 4, कोडरमा से 32, लोहरदगा से 10, पलामू से 22, रामगढ़ से 26, साहेबगंज से 2, सराईकेला से 10, पश्चिमी सिंहभूम से 17,पाकुड 8,राज्य में कुल आंकड़े 7250 हुए।

Covid-19 Bulletin: झारखण्ड में 7250 पोजिटिव केस, 3845 सक्रिय केस, 3254 ठीक, 67 मौतें शामिल।
–देश और राज्य में बढ़ते कोरोना पॉजिटिव को देखते हुए राज्य सरकार ने लॉकडाउन 31 जुलाई तक बढ़ा दिया है।जिसमें पीछे दिए गए लॉकडाउन में छूट जारी रहेगा।
आज से अनलॉक में कुछ नए नियम लागू किया है राज्य सरकार की ओर से जो आज से लागू रहेगा।
–कोरोना पॉजिटिव मामले में आंकड़े अनुसार जमशेदपुर 1185 के साथ दूसरे स्थान और हजारीबाग 458चोथे पर है, 446 तीसरे पर धनबाद 466,सिमडेगा, 388आंकड़े के साथ पांचवें स्थान पर है।राँची 1259 आंकड़े के साथ पहले स्थान पर है।
-सावधान: झारखण्ड में अब गल्ली मोहल्ले में मिल रहा है कोरोना संक्रमित


ट्रेवल हिस्ट्री या क्लोज कॉन्टैक्ट के बिना भी लोग संक्रमित हो रहे है।पहले बिना लक्षण के संक्रमित मिल रहे थे लेकिन अब मरीजों में असर दिखने लगा है।
–झारखण्ड में नए नए जिले के साथ नए नए जगहों पर कोरोना पॉजिटिव मिलने से चिंता बढ़ गई है।वहीं बाजार में लोगों की भीड़ बढ़ती जा रही है।अब राज्य के हर जिले में कोरोना पॉजिटिव पहुँच गया।आज लॉकडाउन 6का 24 वाँ दिन है।

–झारखण्ड में 70 मौत हुई।जिसमें राँची हिंदपिड़ी से 2 ,कोकर 1,पिठोरिया 1,बोकारो से 2,कोडरमा से 1,गिरीडीह 2,बेरमो 1, सिमडेगा 1 हजारीबाग 3 की मौत,1 साहेबगंज का,2,जमशेदपुर 3,खूँटी 1,धनाबद ,3गोड्डा, 1,रिम्स 4,गुमला,राँची,गुमला 1,जमशेदपुर1 जमशेदपुर एक एक है,मेदान्ता में,राँची 3,,गिरीडीह 1 जमशेदपुर 4,रिम्स 4,वहीं सड़क दुर्घटना में जिसकी पॉजिटीव रिपोर्ट आई,लोहरदगा में एक ने फांसी लगा कर आत्महत्या ,अभी तक हो चुकी है।एक संदिग्ध की मौत कोडरमा में हुई है।झारखण्ड में कोरोना पॉजिटिव मरीज की संख्या 7250 हो गई है।

www.jharkhand-news.com
विस्तृत खबर के लिए लिंक पर खोलें
@jhnewsrnc/facebook

सबसे बड़ी राहत की बात है कि झारखण्ड में एक तरफ कोरोना वायरस का मरीज मिल रहा है तो दूसरी तरफ मरीज धीरे धीरे ठीक हो रहे हैं 3254 कोरोना मरीज अबतक ठीक हुआ है