Corona in India:देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले 98 लाख के पार हो गए हैं,1,43,019 लोगों की जानें जा चुकी है,पिछले 24 घंटे में कोरोना के 30,254 नये मामले सामने आये हैं।

नई दिल्ली:
देश में कोरोनावायरस संक्रमण के मामले 98 लाख के पार हो गये हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 30,254 नये मामले सामने आये हैं। इसके साथ ही देश में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 98,57,029 हो गया है। जबकि 1,43,019 लोगों की जानें जा चुकी है। पिछले 24 घंटों में 33,136 मरीज ठीक हुए हैं। इस दौरान 391 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। अब तक कुल 93,57,464 मरीज ठीक हो चुके हैं। इस समय देश में 3,56,546 एक्टिव केस हैं।रिकवरी रेट की बात करें तो यह मामूली बढ़ोतरी के बाद 94.93 प्रतिशत पर पहुंच गया है। यह अब तक सबसे ज्यादा है। पॉजिटिविटी रेट 2.98 फीसदी है। डेथ रेट 1.45 प्रतिशत है। 12 दिसंबर को 10,14,434 कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए। अभी तक कुल 15,37,11,833 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 30,254 नए मामले रिपोर्ट किए गए हैं, इस तरह कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या 98,57,029 हो गई है। वहीं, इस दौरान 391 लोगों की मौत हुई है, इस तरह अब तक कुल 1,43,019 लोगों ने वायरस से संक्रमित होकर जान गंवाई है।

बता दें की चीनी वायरस कोरोना से दुनियाभर के 200 से ज्यादा देशों में खौफ देखने को मिल रहा है। अभी तक 07.16 करोड़ से ज्यादा लोग इस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। यह वायरस 16.04 लाख से ज्यादा संक्रमितों की जिंदगी छीन चुका है।

error: Content is protected !!