#कोरोना ब्रेकिंग:भारत में 62,538 नए मामलों के साथ कोरोना संक्रमण के मामले 20 लाख पार..
नई दिल्ली।भारत में कोरोना का बढ़त जारी है।जैसे जैसे समय बढ़ रहा कोरोना मरीज की संख्या भी हर दिन बढ़ते जा रहा है।कम होने के बजाय हर दिन अब आँकड़ा में बढ़ोतरी होते जा रहा है। देश मे पिछले 24 घंटे में 62 हजार से ज्यादा ने मामले आये हैं।भारत मे कोरोना का आंकड़ा 20 लाख पार कर गया है।सरकार द्वारा जारी आज सुबह ताजा आंकड़े के अनुसार देश में कोरोना पॉजिटिव मरीज का आँकड़ा 20,27,075 है।राहत की बात ये है कि ठीक होने वाले मरीज की संख्या 13,78,106 है।
भारत में 62,538 नए मामलों के साथ कोरोना संक्रमण के मामले 20,27,075 हुए जिसमें 6,07,384 सक्रिय मामले, 13,78,106 ठीक/छुट्टी/विस्थापित और 41,585 मौतें शामिल हैं: स्वास्थ्य मंत्रालय
India’s COVID19 case tally crosses 20-lakh mark with highest single-day spike of 62,538 cases.The COVID19 tally rises to 20,27,075 including 6,07,384 active cases, 13,78,106 cured/discharged/migrated & 41,585 deaths.
6 अगस्त तक टेस्ट किए गए #COVID19 सैंपलों की कुल संख्या 2,27,24,134 है जिसमें 5,74,783 सैंपलों का टेस्ट कल किया गया।-ICMR