Corona Big Breaking@458:झारखण्ड में कोरोना का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है,आज अभीतक @20
राँची। झारखण्ड में 27 मई बुधवार को रात 9:15 बजे 10 नये कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि हुई है इनमें रामगढ़ से 4, हजारीबाग से 3, कोडरमा से 2 और राँची से 1 और लातेहार से 1 मरीज शामिल हैं. जिसके बाद ही झारखंड में संक्रमितों की कुल संख्या 458 हो गयी है।राँची से जो पॉजिटिव मिली है बंगाल की महिला है,सिकीदिरी घाटी में सड़क हादसे में घायल थी महिला का रिम्स में इलाज चल रहा उसी का रिपोर्ट पॉजिटीव आया है।
इससे पहले आज हजारीबाग से 5, जमशेदपुर से 3 और चाईबासा से 1 कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि हुई।जमशेदपुर से निकले तीनों मरीज प्रोफेशनल कालेज सिदगोडा में क्वारांटीन थे और इनकी ट्रैवल हिस्ट्री महाराष्ट्र की है. तीनों मरीज को टीएमएच लाया गया है. वहीं हजारीबाग से 5 कोरोना पॉजिटिव मरीजों में सदर प्रखंड और बरकट्ठा 2-2 और कटकमसांडी से 1 मरीज शामिल हैं।
अब तक इन जिलों में कोरोना पॉजिटीव मरीज पाए गए हैं।
राँची-127,बोकारो-17
हजारीबाग-55,सिमडेगा-10
धनबाद-13,कोडरमा-34
गिरिडीह-16,देवघर-5,गढ़वा-55,पलामू-17
जामताड़ा-2,गोड्डा-1,दुमका-2
जमशेदपुर-31,रामगढ़-15,लोहरदगा-3
लातेहार-10,गुमला-17,चाईबासा-12/चक्रधरपुर-3
सरायकेला-5,चतरा 1,पाकुड़-4 और खूँटी-3 हैं।