जमशेदपुर:रात में हुई विवाद सुबह हो गई हत्या,हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई,अपराधी मुन्नू तिवारी की गला रेतकर हत्या

जमशेदपुर।झारखण्ड के जमशेदपुर शहर के बिरसानगर जोन 3 मछली मार्केट के पास एक अपराधी अनिकेत तिवारी उर्फ मुन्नू तिवारी की गला रेत कर हत्या कर दी गई।हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई है।हत्या अहले सुबह 4 बजे हुई है।इधर बीच सड़क पर लोगों ने उसकी लाश देखी तो सूचना पुलिस को दी गई।मौके पर एसएसपी डॉ एम तमिल वणन, इलाके के थानेदार तरुण कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचे प्रथम दृष्ट्या जांच के क्रम में पुलिस हत्या का कारण आपसी रंजिश मान रही है।बताया जा रहा है रात में किसी से विवाद हुई और सुबह हत्या कर दी गई है।जिसकी हत्या हुई उसका आपराधिक इतिहास रहा है।ब्रॉउन शुगर बेचने में एनडीपीएस एक्ट व आर्म्स एक्ट में जेल जा चुका है।बताया गया कि जहां विनय की हत्या की गई वहां 40 मीटर तक खून बह रहा था घटना के बाद इलाके में दहशत बनी हुई है। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।

बताया जा रहा है कि जिस जगह मुन्नू की हत्या हुई, वहां अक्सर वह अड्डेबाजी करता था।मंगलवार देर रात भी बिरसानगर में मारपीट होने की सूचना पर पुलिस पहुंची थी, लेकिन बदमाश भाग गए थे।सुबह एक लाश होने की सूचना मिली।उसके बाद पुलिस मौके पर पहुँची है।

error: Content is protected !!