Ranchi:बेड़ो में दो ऑटो के बीच टक्कर एक दर्जन लोग घायल,पांच रिम्स रेफर…

राँची।जिले के बेड़ो थाना क्षेत्र स्थित प्रखंड कार्यालय के पास दो ऑटो के बीच हुई टक्कर में एक दर्जन लोग घायल हो गए। घटना मंगलवार की शाम लगभग छह बजे की है। वहीं गंभीर रूप से घायल बुदकी उराइन,सलगी उराइन, हरी उरांव, मचिया उरांव और एक अन्य को रिम्स रेफर दिया गया। घायलों में बेड़ो थाना क्षेत्र के पहाड़कंडरिया गांव निवासी हीरा उराइन, बुदकी उराइन, सलगी उराइन, हरि उरांव, विश्वनाथ गोप, बिरसी उराइन, पिस्कानगड़ी निवासी मां अंगनी उरांव और पुत्र शिवांश उरांव, मचिया उरांव, होलिका कुमारी, चुंदा उरांव और बेड़ो थाना क्षेत्र के कुदारखो गांव निवासी सह सीएचसी बेड़ो की नर्स बेरनादित तिर्की आदि शामिल हैं। घायल विश्वनाथ गोप ने बताया कि सभी ऑटो से जरिया गांव से पहाड़कंडरिया गांव जा रहे थे। इसी बीच लोहरदगा की ओर से आ रहे एक ऑटो ने टक्कर मार दी। स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी बेड़ो पहुंचाया, जहां डॉ काजोल सिंह ने घायलों का प्राथमिक उपचार कर पांच लोगों को रिम्स रेफर कर दिया। सूचना मिलने पर बीडीओ संग्राम मुर्मू और उप प्रमुख मोदस्सीर हक समेत अन्य सीएचसी बेड़ो पहुंचे और घायलों को हरसंभव मदद की।वहीं बीडीओ ने ठंड से कांप रहे घायलों को कंबल और एंबुलेंस का व्यवस्था कराई।

error: Content is protected !!