Ranchi:तेल मालिस करने के बहाने नाबालिग नौकरानी के साथ सीआईएसएफ जवान ने की छेड़खानी,पड़ोसियों ने कराया गिरफ्तार

राँची।राजधानी राँची के धुर्वा थाना क्षेत्र में तेल मालिस करने के बहाने नाबालिग नौकरानी के साथ सीआईएसएफ जवान ने छेड़खानी की। लेकिन पड़ोसी अच्छे निकले,आरोपी को पुलिस ने तुरंत गिरफ्तार कर लिया।यह घटना 19 मई की है।नाबालिग नौकरानी से सीआईएसएफ के जवान ने अपने ही घर में छेड़खानी की। नाबालिग किसी तरह उसके चंगुल से छूट अपने पड़ोसी के घर पहुंची। पड़ोसी ने पुलिस को बुलाया तो आरोपी गिरफ्तार हुआ।गिरफ्तार आरोपी का नाम डायमंड केरकेट्टा (39) है।

धुर्वा थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार ने बताया कि 19 मई को वह अपने घर में अकेला था,पत्नी नहीं थी। घर में काम करने पहुंची 12-13 की नाबालिग नौकरानी थी। आरोपी ने पहले नाबालिग को तेल लगवाने के बहाने बुलाया, फिर उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा। नाबालिग किसी तरह से वहां से भागी और पड़ोसी को जाकर पूरी घटना बताई। पड़ोसी ने धुर्वा थाना को सूचित किया। पुलिस तुरंत वहां पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी मूल रूप से बोकारो का रहने वाला है। वर्तमान में वह थेथरकोचा धुर्वा में रहता है। इस संबंध में सीडब्ल्यूसी के समक्ष भी नाबालिग का पुलिस ने बयान दर्ज कराया है। वहीं आरोपी को पुलिस ने जेल भेज दिया है।

इधर बताया जाता है कि आरोपी जवान कुछ दिनों पहले वेल्लोर से इलाज करवाकर लौटा है।

error: Content is protected !!