सीआइएसएफ ने चोरी के आरोप में पांच लोगों को किया गिरफ्तार…करीब 250 किलो स्क्रैप कॉपर केबल व अन्य सामान बरामद…

 

बोकारो।झारखण्ड के बोकारो इस्पात संयंत्र में चोरी करते हुए सीआइएसएफ की टीम ने पांच लोगों को रंगे हाथ पकड़ कर माराफारी थाना को सौंप दिया।पुलिस ने सभी आरोपियों को शनिवार को जेल भेज दिया है। जानकारी के अनुसार बीएसएल के पीसीएम एरिया में सीआइएसएफ को चोरी होने की सूचना मिली।सूचना के आधार पर सीआइएसएफ की टीम ने चोरों को पकड़ने के लिए प्लान बनाया।टीम में शामिल जवानों ने सूचना वाले स्थल पर कुछ संदिग्धों को देखा।तुरंत सूचना निरीक्षक क्राइम को दी गयी। क्राइम टीम के सदस्यों ने क्षेत्र की घेराबंदी की और दो संदिग्धों को दबोच लिया। इसके बाद बल के सदस्यों, सीआइडब्लू, क्यूआरटी की मदद से तीन अन्य संदिग्धों को पकड़ा गया।

डॉग स्क्वायड की मदद से चला सर्च अभियान

घटना की जानकारी के बाद जोन प्रभारी सहित अन्य अधिकारी पहुंचे। डॉग स्क्वायड की मदद से एरिया में सर्च अभियान चलाया गया।सर्च के दौरान लगभग 250 किलो स्क्रैप कॉपर केबल व अन्य सामान बरामद किया गया।पकड़े गये संदिग्धों में संदीप साहनी (40 वर्ष) कैलाश कुमार (27 वर्ष), अर्जुन मांझी (25 वर्ष), बिनोद दास ( 37 वर्ष), राम सिंह मुंडा ( 40 वर्ष) शामिल हैं। सभी बालीडीह थाना क्षेत्र के कुर्मीडीह का रहनेवाले हैं। सभी को माराफारी थाना को सौंप दिया गया। पुलिस ने केस दर्ज कर सभी आरोपियों को जेल भेज दिया है।

“बीएसएल प्लांट को अपराध मुक्त बनाने के लिए सीआइएसएफ़ यूनिट की ओर से लगातार अभियान चलाया जा रहा है।अब तक दो दर्जन से अधिक चोरों को जेल भेजा जा चुका है। संयंत्र में किसी भी हाल में चोरी बर्दाश्त नहीं करेंगे। अभियान और तेज किया जायेगा।स्थानीय पुलिस से भी गश्ती तेज करने की बात कही गयी है।”–दिग्विजय कुमार सिंह, डीआइजी, सीआइएसएफ

error: Content is protected !!