गैंगस्टर अमन साहू के खास गुर्गे को लेने सिमडेगा जेल पहुंची छत्तीसगढ़ पुलिस…!

 

सिमडेगा।कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू के करीबी आकाश रॉय उर्फ मोनू और गुर्गे विक्रम सिंह को रायपुर ले जाने के लिए छत्तीसगढ़ पुलिस सिमडेगा जेल पहुंची है। सूत्रों से मिली जानकरी के छत्तीसगढ़ पुलिस अनुसार विक्रम सिंह को लेकर जा सकती है। वहीं आकाश रॉय मोनू को ले जाने में पेंच फंस सकता है। सुरक्षा के मद्देनजर एनआईए कोर्ट ने जेल प्रशासन को आदेश दिया है कि आकाश के सारे मामलों में पेशी वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये होगी। तेलीबंधा शूटआउट मामले को लेकर छत्तीसगढ़ पुलिस सिमडेगा जेल पहुंची है।

बता दें छत्तीसगढ़ पुलिस 14 अक्टूबर 2024 को चाईबासा जेल में बंद अमन साहू को रायपुर ले गयी थी 40 पुलिसकर्मियों की टीम अमन साहू को झारखण्ड से प्रोडक्शन वारंट पर को रायपुर लेकर गयी थी। कारोबारी प्रह्लाद राय अग्रवाल की कार पर फायरिंग केस में अमन मुख्य आरोपी है। 13 जुलाई 2024 को अमन के गुर्गों ने फायरिंग की थी। इस गोलीकांड में अमन साहू के अलावा लॉरेंस बिश्नोई का नाम भी सामने आया था। रायपुर के तेलीबांधा इलाके में PRA कंस्ट्रक्शन नाम से ऑफिस है, जहां फायरिंग हुई थी।