हर महीने 12500 रुपए रिटर्न का लालच देकर 10 लाख रुपए की ठगी, सीआईडी थाने में केस दर्ज
–दर्ज प्राथमिकी में बताया झारखण्ड के कई लोगो से इस गिरोह ने की है ठगी, 100 करोड़ रुपए तक का हो सकता है फर्जीवाड़ा
राँची।ज्यादा रिटर्न का लालच देकर 10 लाख रुपए की ठगी का मामला सीआईडी थाने में दर्ज हुआ है। प्राथमिकी बोकारो स्टील सिटी के रहने वाले शंकर दयाल दूबे ने दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि उनकी बेटी पूनम कुमारी के नाम से 10 लाख रुपए दिसंबर 2023 को उन्होंने आदर्श को ऑपरेटिव सहारा कार्यालय में जमा कराया था। जिसके मैनेजर सुरेंद्र कुमार, जोन मैनेजर सुंदर झा है। वहीं ई स्कॉट रेंटल सॉल्यूशन राँची के हेड शोभित सिंह व कंपनी हेड आदित्य बनर्जी, मुख्य अधिकारी पी के पालित है। इन लोगो ने उन्हें समझाया कि 10 लाख रुपए के इनवेस्ट करने पर उन्हें 12500 रुपए 12 माह मिलेगा। फिर चार महीने पर 8400 रुपए बोनस। एक साल बाद जमा राशि 10 लाख रुपए वापस मिल जाएगी। उनके कहने पर पैसे इनवेस्ट करने के बाद उन्हें दो माह 12500 रुपए कुल 25000 रुपए मिले। लेकिन उसके बाद पैसे आने बंद हो गए। कई बार वे उनके कार्यालय गए तो उन्हें आश्वासन दिया गया कि उनके पैसे जल्द मिल जाएंगे। लेकिन पैसे नहीं मिला। कुछ दिन बाद उन लोगो ने उनका फोन उठाना भी बंद कर दिया। शंकर दयाल दूबे ने दर्ज प्राथमिकी में बताया है कि उन्हें जानकारी मिली है कि इन लोगो ने झारखण्ड के कई लोगो से इस कंपनी के नाम पर 100 करोड़ रुपए से अधिक का फर्जीवाड़ा किया है। जिसकी जांच की जाए को बड़ा खुलासा हो सकता है। सीआईडी थाना में प्राथमिकी दर्ज करने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी गई है।