चतरा:अज्ञात उग्रवादियों ने किया ट्रक्टर को आग के हवाले…

अज्ञात उग्रवादियों ने किया ट्रक्टर को आग के हवाले

उग्रवादियों ने मचाई उत्पात, तीन दिन पूर्व मुंशी को दी गयी थी मिलने तथा लेवि की धमकी

चतरा,सिमरिया : थाना क्षेत्र के कासियातु गांव के बड़ा तलाव के पास सड़क निर्माण में लगी ट्रक्टर को अज्ञात उग्रवादियों ने दिनदहाड़े आग के हवाले कर दिया है। यह सड़क निर्माण चतरा के एमएस अनिता देवी कंट्रक्शन के सवेंदक द्वारा नवादा मोड़ से बेलवा मोड़ तक निर्माण किया जा रहा था।

निर्माण कार्य में लगे मुंशी को तीन दिन पूर्व लेवी को लेकर मिलने की धमकी दी गयी थी। सवेंदक द्वारा मुलाकात नहीं करने तथा लेवी नहीं देने पर अज्ञात उग्रवादियों ने यह अंजाम दिया ।वहीं उग्रवादियों ने ट्रक्टर को आग के हवाले करते हुए निर्माण कार्य में लगे मजदूरों को जम कर पिटाई कर दिया।इस तरह के अंजाम से गांव के लोग दहशत में है। आग लगने से ट्रक्टर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। इधर सिमरिया पुलिस घटना स्थल पहुंच कर घटना की जांच कर रही है।

error: Content is protected !!