JSSC-CGL के परीक्षार्थियों पर हुए लाठीचार्ज पर पूर्व सीएम चंपई सोरेन ने सरकार को घेरा, कहा- छात्रों के साथ खड़ी है बीजेपी….

 

राँची। झारखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री और सरायकेला से बीजेपी विधायक चंपाई सोरेन ने जेएसएससी सीजीएल (JSSC CGL) के छात्रों पर हुए लाठी चार्ज के मामले में सरकार को घेरा है।उन्होंने कहा है कि भाजपा आंदोलन कर रहे छात्रों के साथ खड़ी है।उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा कि पूत के पांव पालने में ही दिख जाते हैं। सरकार ने अपने पहले ही कार्यकाल में छात्रों पर लाठी चार्ज कर अपनी मंशा स्पष्ट कर दी है।

चंपाई सोरेन ने आगे लिखा है “हमारा स्पष्ट तौर पर मानना है कि अगर नियुक्ति समेत किसी भी सरकारी प्रक्रिया पर सवाल उठ रहे हों, तो उसकी सीबीआई जांच कर इस पूरे विवाद का सर्वमान्य हल निकाल सकती है। लेकिन जिस प्रकार लाठियों के दम पर युवाओं के आंदोलन को कुचलने का प्रयास किया जा रहा है, वह दुर्भाग्यपूर्ण है।”

चंपाई सोरेन ने लिखा है कि भाजपा JSSC-CGL परीक्षा में हुई गड़बड़ी के विरोध में आंदोलन कर रहे छात्रों के साथ खड़ी है।झारखण्ड की अगली पीढ़ी के भविष्य के साथ हो रहे इस खिलवाड़ को बर्दास्त नहीं किया जायेगा।

बता दें कि जेएसएससी सीजीएल के छात्र मंगलवार को हजारीबाग समेत कई जिलों में रिजल्ट में धांधली का आरोप लगाते हुए पूरी परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। इस दौरान छात्रों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।छात्रों ने कहा है कि अगर उनकी मांग नहीं मानी गयी तो 15 दिसंबर को झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग के कार्यालय का घेराव करेंगे।

error: Content is protected !!