Ranchi:दिनदहाड़े महिला से चेन छिनतई,सीसीटीवी में कैद हुई घटना,अपराधी की पहचान हुई

राँची।राजधानी राँची में जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के बॉस्को नगर में बाइक सवार अपराधियों ने दिनदहाड़े छिनतई की घटना को अंजाम दिया है।यहां रहने वाली बुजुर्ग महिला अनिमा चक्रवर्ती से सोने की चेन छिनकर बाइक सवार अपराधी फरार हो गए हैं। छिनतई की यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।लूट की ये पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है।फुटेज के अनुसार छिनतई से पहले दो अपराधी सड़क पर बाइक खड़ी कर रेकी कर रहा था। एक अपराधी जहां मास्क लगाए हुए था तो दूसरा अपराधी हेलमेट से अपने चेहरे को छिपाए हुए था। इसी दरम्यान जब बुजुर्ग महिला अनिमा चक्रवर्ती उनके पास आयी तो अपराधियों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया।

घटना के बाद महिला के पुत्र असित चक्रवर्ती ने जगन्नाथपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। असित ने पुलिस को घटना का फुटेज के अलावा यह भी जानकारी दी कि अपराधियों ने जिस बाइक से घटना को अंजाम दिया है।वह राहुल उरांव नामक व्यक्ति का है। राहुल उरांव लोहरदगा का रहने वाला है। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। इसके साथ ही अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

error: Content is protected !!