Ranchi:टाटीसिलवे थाना के पास से महिला से चेन छिनतई…

राँची।राजधानी राँची के टाटीसिलवे थाना के पास से सोमवार सुबह करीब 8 बजे के बाइक सवार अपराधियों ने एक महिला से सोने की चेन छिनतई कर ली।पीड़ित महिला टाटीसिलवे बाजार ताड़ की रहने वाली गायत्री कुमारी (48) है।इस सम्बंध में महिला ने टाटीसिलवे थाना में मामला दर्ज करायी है।महिला की लिखित शिकायत पर मामला दर्ज कर पुलिस अपराधियों कि तालाश में जुटी है।

बताया जाता है कि महिला की शिकायत पर पुलिस ने तुरन्त महिला के निशानदेही पर बदमाशों को दबोचने के लिये छापेमारी भी की गयी। लेकिन बदमाश तबतक भाग निकले।गायत्री कुमारी के अनुसार सुबह 8 बजे ऑटो में में बैठने जा रही थीं।इसी दरमियान टाटीसिलवे दुर्गा मंदिर के समीप (टाटीसिलवे थाना के पास) बाइक पर सवार दो बदमाशों ने धक्का देकर गले से सोने का चेन छीन लिया।पीड़ित ने बताया कि चेन का मुल्य 40 हजार रूपये था। घटना की लिखित शिकायत थाने में जाकर दर्ज करवा दिया है।इधर, टाटीसिलवे पुलिस थाने के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा खंगाल रही है।

error: Content is protected !!