राजधानी राँची में फिर चेन छिनतई…. बुजुर्ग महिला से घर के पास ही चेन छिन फरार हुआ अपराधी… सीसीटीवी में कैद हुई वारदात…

 

राँची।राजधानी राँची में छिनतई की घटनाओं पर रोक लगाने में लगातार पुलिस नाकाम साबित हो रही है।सीनियर अधिकारियों के निर्देश के बावजूद थानेदारों के द्वारा स्नैचर्स पर नकेल नहीं कसा जा रहा है। आज शनिवार की सुबह करीब साढ़े 9 बजे सदर थाना क्षेत्र का है, यहां एक बुजुर्ग महिला से बाइक सवार दो अपराधियों ने सोने की चेन छिनतई कर आराम से फरार भी हो गए हैं।

सदर थाना क्षेत्र के विवेकानंद कॉलोनी में एक बुजुर्ग महिला से सोने की चेन छीनकर अपराधी फरार हो गए।मामले को लेकर बुजुर्ग महिला के बेटे विकास विजयवर्गीय ने सदर थाना में एफआईआर दर्ज करवाया है। बुजुर्ग महिला के पुत्र द्वारा दिए आवेदन के अनुसार उनकी माता शनिवार की सुबह बाजार से अपने घर लौट रही थी। बुजुर्ग महिला अपने घर के बिल्कुल पास आ गई थी।इसी दौरान बाइक पर सवार दो अपराधी ने अचानक सामने से आकर उनके गले से सोने की चेन झपट लिया और फिर फरार हो गए।

दिन के उजाले में घर से बिल्कुल नजदीक अपराधियों के द्वारा छिनतई की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि एक बाइक पर सवार दो अपराधी काफी देर से विवेकानंद मोहल्ले में इधर-उधर घूम रहे थे।अपराधियों को देखकर यह पता चलता है कि वह काफी देर से बुजुर्ग महिला की रेकी कर रहे थे। जैसे ही महिला अपने कॉलोनी की तरफ आने लगी वैसे ही सामने से जाकर अपराधियों ने उनके गले से सोने की चेन छीन ली।वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों अपराधी बड़े आसानी से मौके देख फरार भी हो गए हैं।

सदर थाना प्रभारी कुलदीप कुमार ने बताया कि दोनों अपराधी हेलमेट पहने हुए हैं, लेकिन एक अपराधी ने जब हेलमेट खोला था तब उसकी तस्वीर सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई है।सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोनों अपराधियों की पहचान की जा रही है। थाना में चेन की छिनतई करने वाले अपराधियों का जो डोजियर खोला गया है, उनके आधार पर दोनों अपराधियों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज में अपराधियों के बाइक का नंबर भी कैद हुआ है।जिस पर बैठकर दोनों अपराधी ने छिनतई की वारदात को अंजाम दिया है।

error: Content is protected !!