CBSE Exam Cancelled: सीबीएसई 10 वीं बोर्ड की परीक्षा रद,12वीं परीक्षाएं फिलहाल के लिए टाली गई
राँची।सीबीएसई दसवीं बोर्ड की परीक्षा रद्द हो गई है। वहीं, 12 वीं की परीक्षा फिलहाल के लिए टाल दी गईं हैं। इस पर 1 जून को फैसला होगा। आपको बता दें कि राँची से 10 वीं की परीक्षा में दस हजार व शामिल होने वाले थे। वहीं 12 वीं के नौ हजार छात्र-छात्राएं परीक्षा देने वाले हैं। बता दें कि सीबीएसई बोर्ड परीक्षाएं 4 मई से शुरू होकर 10 जून तक चलनी थी। सीबीएसई की इन बोर्ड परीक्षाओं की शुरुआत 4 मई से होनी थी। 6 मई को दसवीं कक्षा के छात्रों के लिए इंग्लिश की परीक्षा आयोजित की जानी थी।
10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा रद्द कर दी गई हैं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। कक्षा 10वीं के नतीजे बोर्ड द्वारा तैयार किए गए मापदंड के आधार पर तैयार किए जाएंगे। 12वीं कक्षा की परीक्षाएं बाद में होंगी, बोर्ड 1 जून को स्थिति की समीक्षा करेगा: शिक्षा मंत्रालय
कक्षा 10वीं के छात्रों को आतंरिक मूल्यांकन के आधार पर अगली कक्षा में भेजा जाएगा। अगर कोई छात्र मूल्यांकन से संतुष्ट नहीं है तो वो हालात सामान्य होने पर परीक्षा दे सकता है: ANI से केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल