राँची के नामकुम अंचल में 2.29 एकड़ जमीन का घोटाले में एनआईसी सहित तीन पर केस दर्ज

राँची।राजधानी राँची में जमीन का हेराफेरी का खेल जारी है।इस खेल में अधिकारियों से लेकर कई लोग जुड़े है।जमीन माफिया से मोटी रकम लेकर कागज की हेराफेरी चल रहा है।ऐसा ही एक और मामला नामकुम अंचल के उलातु मौजा की 2.29 एकड़ जमीन की एनआईसी के अधिकारियों की मिलीभगत से जमाबंदी में छेड़छाड़ मामले में नामकुम अंचल निरीक्षक रुद्र प्रताप साहू ने महिलौंग बडकाटोली निवासी धर्मेंद्र बक्सी पिता स्वर्गीय रुपनाथ बक्शी, कांके निवासी शिव प्रकाश सिंह पिता राम बबन सिंह एवं बरगावां नामकुम निवासी रघु गोप पर नामकुम थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है।प्राथमिकी में बताया कि उलातू मौजा के खाता संख्या 432 ,प्लाट संख्या 1990 की 2.29 एकड़ जमीन शिबू बड़ाइक वगैरह के नाम से दर्ज है।शिबू बड़ाइक का 1663 से जमाबंदी कायम है एवं दखल कब्जे में है। उक्त जमीन की नामांतरण प्रकिया में गड़बड़ी करते हुए इंट्री के बाद नामकुम सीओ ने डीऐ को फारवर्ड किया गया, जांच के बाद डीऐ ने सीओ को नोटिस जारी करने के लिए बापस सीओ के पास भेज दिया। नोटिस जारी करने के बाद सीओ ने राजस्व उपनिरीक्षक को प्रतिवेदन के लिए भेजा।जिसमें फर्जी रिपोर्ट के आधार पर पहले करेक्शन स्लिप जारी किया गया।जिसके बाद 1 दिसंबर 2020 को स्वीकृत करते हुए रजिस्टर टू में चढ़ाया गया। 8 जुलाई 2020 को निष्पादित होकर जमाबंदी कायम किया गया जो पूर्ण रूप से गलत है। इसमें आरोपी धर्मेंद्र बक्सी, शिवप्रकाश सिंह एवं रघु गोप के द्वारा लाभ लेने के लिए राज्य एनआईसी के अधिकारियों से मिलकर फर्जीवाड़ा किया गया है।पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है।

error: Content is protected !!