Ranchi:रंगदारी के लिए 2 पेट्राेलपंप संचालक काे किया काॅल, टीपीसी का नाम सुनते ही काटा फाेन,बात करने के लिए बना रहा दबाव
राँची।राजधानी राँची के सुखदेवनगर थाना क्षेत्र में रहने वाले 2 पेट्राेलपंप संचालक काे उग्रवादी संगठन टीपीसी के नाम पर रंगदारी मांगने के लिए काॅल किया गया है। दाेनाें व्यवसायी ने उग्रवादी संगठन टीपीसी का नाम सुनते ही काॅल काट दिया जिसके बाद उन्हें मैसेज भेजकर बातचीत करने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। पीड़ित दाेनाें व्यवसायी सुखदेवनगर थाना क्षेत्र का ही रहने वाले है। एक व्यवसायी का पेट्राेलपंप रातू राेड में जबकि दूसरे का रातू में है। दाेनाें व्यवसायियाें ने पूरी घटना की जानकारी पुलिस काे देते हुए बताया है कि उनके माेबाइल पर अनजान नंबर से फाेन आया। फाेन करने वाले ने खूद काे टीपीसी का आदमी बताते हुए आगे बातचीत करने का प्रयास कर ही रहा था कि इनकी ओर से फाेन काट दिया गया। इसके बाद भी वह लगातार संपर्क साधने का प्रयास करता रहा लेकिन फाेन नहीं उठाया। फाेन नहीं उठाने पर मैसेज भेजकर बात करने की नसीहत दी जा रही है। बातचीत नहीं करने पर अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहने का भी धमकी दिया। खूद का टीपीसी का उग्रवादी बताते हुए धमकी दिया जा रहा है कि पेट्राेल पंप चलाना है ताे रंगदारी देना हाेगा। इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस काे दी। सूचना मिलते ही पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है और उग्रवादी संगठन के नाम पर फाेन करने वाले व्यक्ति के बारे में जानकारी जुटाकर गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है।