धनबाद में व्यवसायी को मारी गोली,स्थिति गंभीर,अपराधियों ने बैंक मोड़ के पास कार सेंटर दुकान संचालक को गोली मारी है…

धनबाद।झारखण्ड के धनबाद में शनिवार की रात अपराधियों ने कार सेंटर नामक प्रतिष्ठान के संचालक दीपक अग्रवाल को नजदीक से गोली मार दी।बताया जा रहा है की इस गोलीबारी से बैंक मोड़ थाना क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई।वहीं स्थानीय लोगों ने घायल व्यवसायी को जोड़ा फाटक रोड स्थित एक निजी क्लीनिक ले गये, जहां से उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए रेफर कर दिया गया।घायल व्यक्ति को जलान हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

इधर घटना के बाद जिला पुलिस के कई अधिकारी घटनास्थल पर दलबल के साथ पहुंचे और जांच-पड़ताल में जुट गये हैं। वहीं गोली किसने चलाई और क्यों चलाई इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है।पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी में जुट गई है।

इस संबंध में पुलिस कुछ स्पष्ट नहीं बता पा रही है।स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि मामला रंगदारी से जुड़ा हुआ है।

error: Content is protected !!