पलामू:मॉर्निक वॉक के दौरान व्यवसायी की करंट की चपेट में आने मौत

पलामू।झारखण्ड के पलामू जिले स्थित हरिहरगंज के शहरी क्षेत्र के अररुआ खुर्द मेन रोड निवासी युवा व्यवसायी मणिलाल साव 35 वर्षीय की करंट की चपेट में आने से मौत हो गयी।बताया गया कि मणिनाल सुबह टहलने के लिए घर से निकले थे।इसी दौरान घर के समीप बिजली के खंभे से लिपटे तार की चपेट में आ गए, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गयी। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।और पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है।परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

स्थानीय व्यवसायियों ने मृतक के घर पहुंच कर परिजनों को सांत्वना दी।इसके साथ ही प्रशासन से मुआवजे की मांग की।बताया गया कि मृतक व्यवसायी अपने घर का एकमात्र कमाऊ सदस्य था।उसके दो पुत्र तथा एक पुत्री हैं।एक वर्ष के अंतराल में मृतक के पिता, चाचा एवं बहनोई की आकस्मिक मौत हो चुकी है। इस घटना से मृतक की पत्नी व बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल है।

error: Content is protected !!