राँची रेलवे स्टेशन के सामने पैदल जा रहे एक व्यक्ति को बस ने कुचल दिया,मौके पर दर्दनाक मौत…..

राँची।रेलवे स्टेशन के सामने एक व्यक्ति को बस ने कुचल दिया।बस के कुचलने से व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई।बस का पिछला चक्का व्यक्ति के सिर पर चढ़ गया था।मृतक की पहचान गोपाल घोष (62) के रूप में हुई है।गोपाल घोष चुटिया थाना क्षेत्र के द्वारिकापुर रोड न.3 के रहने वाले थे।पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया।बस जप्त कर थाना लाया गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक,गुरुवार दिन के करीब 3 बजे गोपाल घोष पटेल चौक के पास से पैदल ही घर जा रहे थे।इसी दौरान राँची रेलवे स्टेशन के पास बिरसा फूड प्लाजा के सामने बस डिपो की ओर से आ रही यात्री बस मून लाइट ने गोपाल को पहले धक्का मार दिया।धक्का लगने से गोपाल घोष गिर गए ।उसके बाद बस का पिछला चक्का उनके सिर पर चढ़ गया।जिससे मौके पर दर्दनाक मौत हो गई।

घटना के बाद लोगों की भीड़ जुट गई।वहीं तुरन्त चुटिया थाना पुलिस, पीसीआर और रेलवे पुलिस मौके पर पहुँच गई।पुलिस ने तुरन्त बस को साइड करवाया।शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया।देर शाम साढ़े 6 बजे शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।

इस सम्बंध में चुटिया थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर वेंकटेश कुमार ने बताया कि मृतक के भतीजे ने लिखित आवेदन दिया।आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया है।बस चालक को गिरफ्तार किया गया।बस को भी जप्त कर लिया गया।आगे की कार्रवाई जारी है।वहीं मृतक के भतीजा छोटु ने बताया कि उनका चाचा उनके पास ही रहते थे।उन्होने शादी नहीं क़ी थी ।

error: Content is protected !!