बस और बाइक में टक्कर,बाइक सवार दो युवक की मौत,एक घायल….

लातेहार।झारखण्ड के लातेहार जिले के महुआडांड़ थाना क्षेत्र के ग्राम हामी के आंगनबाड़ी केंद्र स्थित महुआडांड़ व लोध फॉल मुख्य सड़क पर फरहान यात्री बस और एक बाइक में टक्कर से दो व्यक्तियों की मौके पर मौत हो गई।बताया जा रहा है कि बाइक पर सवार तीन लोगों उदय कुमार (28) छत्तीसगढ़ जवाहर नगर के निवासी, आशीष कुजूर ( 30 ) महुआडांड़ एवं पात्रिक बेक (30) महुआडांड़ की टक्कर फरहान बस से हो गयी। इसमें उदय व आशीष की मौत मौके पर हो गयी।वहीं पात्रिक बेक गंभीर रूप से घायल है। उसका इलाज चल रहा है।घटना के बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने शव और वाहन कब्जे लिया।पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।

error: Content is protected !!