चतरा:एसडीओ ऑफिस के घूसखोर कर्मचारी गिरफ्तार, एसडीओ के स्टोनो को 25 हजार घूस लेते रंगेहाथ एसीबी की टीम ने पकड़ा

चतरा।झारखण्ड में भ्रष्ट अधिकारी और कर्मचारियों के खिलाफ एसीबी यानि एंटी करप्शन ब्यूरो की कार्रवाई जारी है।इसी दौरान एसीबी हजारीबाग की टीम ने चतरा जिला में कार्रवाई करते हुए एसडीओ के स्टोनो चंद्रकांत को अनुमंडल कार्यालय से 25 हजार रूपया घूस लेते गिरफ्तार किया है।चंद्रकांत को गिरफ्तार करने के बाद एसीबी हजारीबाग की टीम उसे अपने साथ हजारीबाग लेकर चली गई।जहां उनसे पूछताछ की जाएगी।

पीडीएस लाइसेंस को निलंबन मुक्त करने के लिए मांगा था घूस

जानकारी के अनुसार एसडीओ के स्टोनो चंद्रकांत ने हंटरगंज के पीडीएस डीलर का निलंबित पीडीएस लाइसेंस को निलंबन मुक्त करने के लिये घूस 50 हजार रूपया घूस की मांग किया था,जबकि वादी घूस देने को तैयार नहीं था. वादी ने इसकी शिकायत हजारीबाग एसीबी टीम से की थी।

रंगे हाथों किया गिरफ्तार:

एसडीओ के स्टोनो चंद्रकांत के घूस मांगे जाने की शिकायत मिलने के बाद एसीबी ने मामले का सत्यापन कराया. सत्यापन के दौरान कुछ मांगे जाने की बात पाई गई।इसी दौरान सोमवार को एसीबी हजारीबाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए स्टोनो को 25 हजार रूपया घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।

error: Content is protected !!