#BREAKING:राँची का कुख्यात चोर सिकंदर गद्दी अपने एक अन्य साथी के साथ गिरफ्तार,पूछताछ जारी है।

राँची।राजधानी राँची सहित कई जगह पर बड़ी चोरी की घटनाओं का अंजाम देने वाले कुख्यात चोर सिकंदर गद्दी को राँची पुलिस ने गिरफ्तार किया है।मिली जानकारी के अनुसार राँची पुलिस ने सिकंदर गद्दी और उसके एक अन्य साथी प्रिंस अली को राँची एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया है. दोनों अपराधियों से पुलिस पूछताछ कर रही है।

मुंबई से राँची लौटते समय हुई गिरफ्तारी:-

मिली जानकारी के अनुसार चोर सिकंदर गद्दी और उसके एक साथ ही प्रिंस अली की गिरफ्तारी मुंबई से राँची लौटते समय राँची एयरपोर्ट हुई है।सिकंदर पिछले 8 महीनों से फरार चल रहा था।कोलकाता के हावड़ा में 50 लाख रुपये की चोरी करने के बाद पकड़े जाने के बावजूद थाना के हाजत से फरार हो गया था।

पांच अपार्टमेंटों के 11 फ्लैटों को निशाना बनाया था:-

बीते वर्ष सितंबर महीने में राँची में सिकंदर ने एक ही दिन में आइएएस-आइपीएस व अन्य वीवीआइपी के घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया था. सिकंदर ने ही एक दिन में अरगोड़ा, चुटिया और डोरंडा इलाके के पांच अपार्टमेंटों के 11 फ्लैटों को निशाना बनाया था. इधर हुए कुख्यात चोर सिकंदर सहित उसके साथी से पुलिस पूछताछ कर रही है।

error: Content is protected !!