BigBig Breaking: झारखण्ड में 3 और कोरोना संक्रमित मिला, राज्य में कुल संख्या 49


राँची।झारखण्ड में राँची में हिंदपिड़ी से 2 और एक गढ़वा का कोरोना पॉजिटीव मरीज की पुष्टि हुई। 2 संक्रमित राँची के हिंदपिड़ी का रहने वाला है।3 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि के साथ ही राज्य में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 49 पर पहुँच गई है। जिसमे झारखण्ड में तीन कोरोना पॉजिटीव की मौत हुई है।

झारखण्ड में कोरोना मरीज की संख्या 50 पहुँचज गई

झारखण्ड में बुधवार को फिर से चार कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। इसके साथ ही राज्‍य में कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्‍या 50 तक पहुंच गई है। चार नए मामलों में तीन राँची के हिंदपीढ़ी और एक गढ़वा जिले से संबद्ध है। इसके साथ ही राज्‍य का नोवें जिला गढ़वा भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गया है। रिम्‍स के निदेशक डॉ डीके सिंह ने चार नए मामले मिलने की पुष्टि की है।राँची में अब तक 29 कोरोना मरीजों की पहचान की जा चुकी है। इनमें दो की मौत हो गई।

बता दें एक कोरोना मरीज जो बरियातू के थे जिसकी मौत गुड़गांव के मेदान्ता में हुई वहीं उनका कोरोना पॉजिटीव रिपोर्ट आई थी।इसलिए झारखण्ड में 49 +1 के साथ 50 कि संख्या हो गई।

https://jharkhand-news.com/2020/04/22/ranchi-22-04-2020-5/
error: Content is protected !!