Breaking:रामगढ़ जिले के केजिया घाटी में बस,ट्रक और कार में टक्कर दर्जनों लोग घायल, कई की स्थिति नाजुक है,कई रिम्स रेफर किया गया

रामगढ़।रामगढ़ जिले के दुलमी प्रखंड के कुल्ही स्थित केजिया घाटी में वाहनों के दुर्घटनाग्रस्त होने से दर्जनों लोगों के घायल होने की खबर है। घायलों के मदद के लिए स्थानीय लोग आये और सभी घायलों को रिम्स भेजा।मिली जानकारी के अनुसार बोकारो से राँची की ओर से आ रही नवल ट्रेवल्स की बस (JH09AJ -3868) और विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक की भिड़ंत हुई बस के पीछे क्रेटा कार भी बस में टकरा गया। दुलमी की केजिया घाटी के समीप हो गयी।दुर्घटना में बस ,कार और ट्रक पर सवार दर्जनों लोग घायल हो गये।घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से रिम्स भेजा गया।वहीं ट्रक में फंसे उपचालक को गैस कटर की मदद से वाहन को काट कर निकाला गया स्थिति नाजुक है।।टक्कर के बाद बस पलट गई।घटना की सूचना मिलते ही मौके ओर पुलिस पहुँची और स्थानीय समाजसेवी सुधीर मंगलेश व स्थानीय युवक भी मदद के लिए पहुंचे।मौके पर रजरप्पा थाना प्रभारी सदल-बल मौजूद है।घटना स्थल पर भारी संख्या में भीड़ जुट गई है।

error: Content is protected !!