कोलकाता जेल में बंद झारखण्ड कांग्रेस के दोनों विधायक जेल से बाहर निकले,एक पहले ही बाहर निकले थे,तीनों को कोलकाता हाइकोर्ट से सशर्त जमानत मिली है

राँची।कोलकाता में करीब 49 लाख नगद के साथ पकड़े गए कांग्रेस के तीन विधायक को जमानत मिलने के बाद जेल से रिहा हो गए हैं।दो विधायक राजेश कच्छप और नमन विक्सल कोंगाड़ी सोमवार को जेल से बेल पर रिहा हो गए। गौरतलब है कि कैश के साथ कोलकाता में पकड़े गए कांग्रेस के तीन विधायक इरफान अंसारी, राजेश कच्छप और नमन विक्सल कोंगाड़ी को कलकत्ता हाई कोर्ट ने बेल दे दी थी। विधायक इरफान अंसारी दो दिन पहले जेल से बाहर आ गए थे,लेकिन दो विधायक राजेश कच्छप और नमन विक्सल कोंगाड़ी बेल मिलने के चार दिन बाद तक जेल से बाहर निकल पाए थे। इन दोनों विधायक को बेलर नहीं मिल रहे थे।इस वजह से इनकी जमानत मंजूर होने के बाद भी चार दिनों से यह जेल में बंद थे।सोमवार को बेलर मिलने के बाद दोनों विधायक जेल से रिहा हुए।

16 अगस्त को मिली थी जमानत

कांग्रेस के तीन विधायक इरफान अंसारी, राजेश कच्छप और नमन विक्सल कोंगाड़ी को बीते 16 अगस्त को कलकत्ता हाई कोर्ट से जमानत मिल गई थी।फिलहाल कलकत्ता हाई कोर्ट ने यह शर्त रखी है कि तीनों विधायकों को तीन महीने तक कोलकाता में ही रहना होगा। इसके अलावा हफ्ते में एक दिन आईओ के सामने पेश होना पड़ेगा। ये तीनों 49 लाख कैश के साथ 30 जुलाई को पश्चिम बंगाल के हावड़ा में पकड़े गये थे।उसके बाद से ही ये तीनों न्यायिक हिरासत में थे।

error: Content is protected !!