Bokaro वाहन चेकिंग के दौरान बाइक से एक लाख पच्चीस हजार बरामद.

बोकारो:नावाडीह थाना क्षेत्र के डुमरी नावाडीह मुख्य पथ के आहारडीह मोड़ स्थित सीमा क्षेत्र के अस्थायी बैरियर मे सोमवार की देर शाम पुलिस ने फाईनेस कंपनी के दो बाइक सवार युवको से एक लाख पच्चीस हजार दो सौ रूपया जब्त किया है। जब्त रूपया को नावाडीह सीओ अंगारनाथ स्वर्णकार की उपस्थिति मे गिनती कर पुलिस ने मालखाना मे जब्त कर लिया है ।
थाना मे सीओ श्री स्वर्णकार ने जानकारी देते बताया कि आहारडीह मोड़ मे सोमवार की शाम जांच के दोरान हिरो गैलम्बर संख्या जे एच 11 क्यु 8356 एवं आपची जे एच 09 ऐ 0412 के डिक्की से 125200 रूपया बरामद किया गया है वाहन मे सवार एस पदना फाईनेंस कंपनी हैदराबाद के फुसरो ब्राच के अधीन कर्मचारी गुलाम रवानी , कृष्णा कुमार, मनोज कुमार एवं रविन्द्र कुमार ने बताया कि नावाडीह के सुरही ,आहारडीह ,सहारिया आदि पंचायतो के विभिन्न महिला समुह से मासिक वसूली की राशि है। जिसे पुलिस प्रशासन जांच कर रही है। वही पुलिस ने दोनो मोटरसाईकिल को जब्त कर लिया है।मौके पर थाना प्रभारी अनिल उरांव ,एएसआई कमलेश सिंह ,सुबोध कुमार दास ,अंचल निरीक्षक युवराज गोप आदि मौजूद थे।

error: Content is protected !!